पुलिस और एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। बस में सवार अधिकतर यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक साथ उठी 2 दोस्तों की अर्थियां, शव पहुंचते ही घर में मच गई चीख-पुकार, रोते-बिलखते परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
कोहरा और ओवरटेक बना कारण?
अभी हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि दुर्घटना कोहरे के कारण या ओवरटेक के कारण हो सकता है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद हादसे का सही कारण पता लग पाएगा।दहशत में आए यात्री, मच गई चीख-पुकार
ये बोले यात्री
“हम सभी सो रहे थे, अचानक तेज झटका लगा और बस पलट गई।”
घायल यात्री
