जयपुर नगर निगम के वार्डों का हुआ पुनर्गठन, जानें कौनसा वार्ड बना सबसे बड़ा तो कौनसा सबसे छोटा?
जिले में इन ग्राम पंचायतों का नवसृजन
दौसा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में शिवरामपुरा, भेड़ोली, पालावास, पुरोहितों का पास, प्रेमपुरा, मालगवास, भगलाई, रुडमल का बास, आमटेड़ा।लवाण पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में चावंड, मांडेडा सुनारपुरा, जैलमपुरा, कोटा पट्टी।
नांगल राजावतान पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में बागपुरा, रामसिंहपुरा, किशनपुरा टापरिया, अभयपुरा, आलूदा खुर्द, बालावास, महाराजपुरा, खवारावजी खुर्द।
मंडावर पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में मुनापुरा, वीरासना, पाड़ला, नांगल सुमेर सिंह।
रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में निचुनिया, चांदावास, अभयपुरा, जगनेर, सूरजपुरा, हरिपुरा, सुल्तानपुरा, सिंदोली, टोरड़ा, श्रीया।
महवा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में भोपरटप्पा, पाड़ली, समसपुर, सायपुर, मोहनपुर, नौगांव, रौंत, सिंदूकी, जलालपुर, अलीपुर, सुल्तानपुरा, वीरपुर, बैरखेड़ा, औंडगुर्जर, भोपर शाहपुर, खावदा, बरीतकी।
बसवा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में फूलेला, काटरवाड़ा, राजवास खूंड जाटोली, रेहड़िया।
बैजूपाड़ा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में पातरखेड़ा, झूंथाहेड़ा खुर्द, विशाला, नांगल, ढिगारिया कपूर।
सिकराय पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में सीकरी, जोध्या।
बांदीकुई पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में अक्षयपुरी, बड़वाली, हरसोरा, भांवती, धांधोलाई, मैड़ी का बास, मोटूका, राणापाड़ा, मालीबास ठिकरिया, बास बिवाई, आनंदपुरा, झील की ढाणी।
सिकंदरा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायत पीलवा कलां, रेटा, बासड़ा।