scriptDausa News: दौसा जिले में बनेगी 89 नई ग्राम पंचायत, 4 नई पंचायत समितियों का भी प्रस्ताव | Proposal for 89 new Gram Panchayats in Dausa district | Patrika News
दौसा

Dausa News: दौसा जिले में बनेगी 89 नई ग्राम पंचायत, 4 नई पंचायत समितियों का भी प्रस्ताव

राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने दौसा जिले की पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों का पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन एवं नवसृजन कर प्रारूप प्रकाशित किया है।

दौसाApr 08, 2025 / 02:34 pm

Anil Prajapat

Dausa News: दौसा। राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने जिले की पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों का पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन एवं नवसृजन कर प्रारूप प्रकाशित किया है। प्रारूप प्रकाशित होने के बाद एक माह की अवधि 6 मई तक जन साधारण आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 9 एवं 101 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चार पंचायत समितियां तथा 89 ग्राम पंचायतों का नवसृजन किया गया है। इसी प्रकार विभिन्न पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों का पुनर्सीमांकन एवं पुनर्गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि महवा पंचायत समिति का पुनर्गठन कर खोहरा मुल्ला, दौसा, सिकंदरा एवं नांगल राजावतान पंचायत समितियों का पुनर्सीमांकन कर आलूदा, लालसोट का पुनर्गठन कर शिवसिंहपुरा तथा बांदीकुई, बसवा एवं बैजूपाड़ा का पुनर्सीमांकन कर बड़ियाल कलां पंचायत समिति का नवसृजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन एवं नवसृजन का प्रारूप प्रकाशित होने के एक माह की अवधि 6 मई तक जनसाधारण आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। दूसरी और सैंथल का नाम चर्चा में होने के बाद भी जिले की जारी नवसृजन पंचायत समिति की सूची में नहीं आ पाया है।
यह भी पढ़ें

जयपुर नगर निगम के वार्डों का हुआ पुनर्गठन, जानें कौनसा वार्ड बना सबसे बड़ा तो कौनसा सबसे छोटा?

जिले में इन ग्राम पंचायतों का नवसृजन

दौसा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में शिवरामपुरा, भेड़ोली, पालावास, पुरोहितों का पास, प्रेमपुरा, मालगवास, भगलाई, रुडमल का बास, आमटेड़ा।
लवाण पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में चावंड, मांडेडा सुनारपुरा, जैलमपुरा, कोटा पट्टी।
नांगल राजावतान पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में बागपुरा, रामसिंहपुरा, किशनपुरा टापरिया, अभयपुरा, आलूदा खुर्द, बालावास, महाराजपुरा, खवारावजी खुर्द।
मंडावर पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में मुनापुरा, वीरासना, पाड़ला, नांगल सुमेर सिंह।
रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में निचुनिया, चांदावास, अभयपुरा, जगनेर, सूरजपुरा, हरिपुरा, सुल्तानपुरा, सिंदोली, टोरड़ा, श्रीया।
महवा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में भोपरटप्पा, पाड़ली, समसपुर, सायपुर, मोहनपुर, नौगांव, रौंत, सिंदूकी, जलालपुर, अलीपुर, सुल्तानपुरा, वीरपुर, बैरखेड़ा, औंडगुर्जर, भोपर शाहपुर, खावदा, बरीतकी।
बसवा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में फूलेला, काटरवाड़ा, राजवास खूंड जाटोली, रेहड़िया।
बैजूपाड़ा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में पातरखेड़ा, झूंथाहेड़ा खुर्द, विशाला, नांगल, ढिगारिया कपूर।
सिकराय पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में सीकरी, जोध्या।
बांदीकुई पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायतों में अक्षयपुरी, बड़वाली, हरसोरा, भांवती, धांधोलाई, मैड़ी का बास, मोटूका, राणापाड़ा, मालीबास ठिकरिया, बास बिवाई, आनंदपुरा, झील की ढाणी।
सिकंदरा पंचायत समिति: नवसृजित ग्राम पंचायत पीलवा कलां, रेटा, बासड़ा।

Hindi News / Dausa / Dausa News: दौसा जिले में बनेगी 89 नई ग्राम पंचायत, 4 नई पंचायत समितियों का भी प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो