जानकारी के अनुसार मृतका अफसाना बानु (35) सिकराय अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के पद पर तैनात थी। उसका मंडावर से सिकराय ट्रांसफर हुआ था। दंपती एक दिन पहले ही हींगवा वालों का मोहल्ला स्थित किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे। जहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें
जोधपुर की सीमा के सामने कुछ नहीं मेरठ की मुस्कान, ऑफिसर पति के 12 टुकड़े कर सीवर में डाले थे
पुलिस ने बताया कि देर शाम मृतका नर्सिंग कर्मी की दोस्त ने उसे कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पति-पत्नी लहूलुहान हालत में पड़े मिले। पूरा कमरा खून से अटा पड़ा था। सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती अफसाना और उसके पति आजाद मोहमद (41) को उप जिला अस्पताल ले जाया गया।