scriptDausa: पिस्टल को किस किया, बीयर पी और रील बनाई… वायरल होते ही पुलिस उठा ले गई, बोला साहब नकली पिस्टल थी, गलती हो गई | rajasthan viral news dausa fake pistol reel arrest viral video police action | Patrika News
दौसा

Dausa: पिस्टल को किस किया, बीयर पी और रील बनाई… वायरल होते ही पुलिस उठा ले गई, बोला साहब नकली पिस्टल थी, गलती हो गई

Rajasthan Viral News: मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस तरह की रील या वीडियो सोशल मीडिया पर न डालेंए वरना कार्रवाई हो सकती है। पु

दौसाFeb 17, 2025 / 11:18 am

JAYANT SHARMA

Dausa पुलिस अब सोशल मीडिया पर हथियारों और स्टंट से जुड़े वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नकली पिस्टल और तेज रफ्तार बाइक के साथ रील बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो युवक तेज रफ्तार बाइक के पास खड़े होकर शराब पीते नजर आ रहे थे। इनमें से एक युवक के हाथ में पिस्टल भी दिखाई दे रही थी। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और युवक पिंटू डोई, निवासी बीछलवास को गिरफ्तार कर लिया।
युवक ने की माफी की अपील

गिरफ्तारी के बाद पिंटू डोई का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह हाथ जोड़कर कहता दिख रहा है, कि मैंने सोशल मीडिया पर मजाक में नकली पिस्टल के साथ वीडियो अपलोड कर दिया था, लेकिन यह बड़ी गलती थी। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस तरह की रील या वीडियो सोशल मीडिया पर न डालेंए वरना कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने भी पिंटू को सख्त हिदायत देकर छोड़ा।
दौसा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है, तो लोग इस हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल में ही दौसा एसपी की बदली हुई है। नए एसपी सागर राणा हैं जो कि जयपुर में यातायात डीसीपी थे।

Hindi News / Dausa / Dausa: पिस्टल को किस किया, बीयर पी और रील बनाई… वायरल होते ही पुलिस उठा ले गई, बोला साहब नकली पिस्टल थी, गलती हो गई

ट्रेंडिंग वीडियो