script599 लोगों के मिले अश्लील वीडियो, 4 थानों की पुलिस ने मिलकर पकड़ा सेक्सटॉर्शन गिरोह | Sextortion gang involved in blackmailing through nude calls busted in Dausa, 2 accused arrested | Patrika News
दौसा

599 लोगों के मिले अश्लील वीडियो, 4 थानों की पुलिस ने मिलकर पकड़ा सेक्सटॉर्शन गिरोह

Sextortion Gang: राजस्थान के दौसा जिले में चार थानों की पुलिस ने सेक्सटॉर्शन करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के मोबाइल में 599 लोगों के अश्लील वीडियो मिले हैं।

दौसाMar 24, 2025 / 12:52 pm

Anil Prajapat

Sextortion-gang
Dausa News: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में चार थानों की पुलिस ने सेक्सटॉर्शन करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से 4 लाख रुपए से अधिक की नकदी व कई मोबाइल, एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। इनके मोबाइलों में लोगों को फंसाने के लिए अश्लील वीडियो, वीडियो क्लिप, रुपयों की डिमांड के चैट आदि मिले हैं। पुलिस ने मंडावर थाना इलाके के कोट गांव से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार कोट, नागल मेव, इशरपुर सहित दर्जनों गांवों में लंबे समय चल रहे सेक्स टॉर्शन के मामले को पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने गंभीरता से लेते हुए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सीओ महुवा रमेशचंद तिवाड़ी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जहां मुखबिर की सूचना पर सीओ महुवा के नेतृत्व में महुवा थानाधिकारी राजेंद्र मीणा, सलेमपुर, बालाहेडी व मंडावर पुलिस थानों की टीम गठित की।

सादा वर्दी में पहुंची पुलिस

मुखबिर की सूचना पर टीम कोट गांव में बांध की पाळ पर सादा वर्दी व प्राइवेट गाड़ी से पहुंची। जहां बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर रुपयों से भरा बैग व फोन में चैट, एटीएम कार्ड मिले। पुलिस ने बताया कि आशिफ अली पुत्र हमीद खान कोट व अदनान खान पुत्र हमीद खान निवासी कोट को गिरफ्तार कर इनके पास से 4 लाख 56 हजार रुपए नकद, कई महंगे मोबाइल, कई बैंकों के एटीएम कार्ड को जब्त कर लिया है। आरोपियों के मोबाइल में 599 लोगों के अश्लील वीडियो, स्क्रीन शॉट के फोटो, रुपयों की डिमांड के चैट मिले हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में साधु की बेरहमी से हत्या: बाहर निकल आई पेट की आंतें, सामने आई हत्या की यह वजह

यूं करते वारदात

महुवा सीओ रमेशचंद तिवाड़ी ने बताया कि बदमाश भोले-भाले लोगों को फेसबुक अकाउंट पर लड़की की फोटो अपलोड कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती कर लेते हैं। फिर वीडियो कॉल कर उनका अश्लील वीडियो बना लेते है। फिर वीडियो कॉल कर न्यूड स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वीडियो को उसके परिजनों व दोस्तो को फेसबुक पर भेजने की धमकी देते हैं ओर चैट के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे रुपयों की डिमांड कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

Hindi News / Dausa / 599 लोगों के मिले अश्लील वीडियो, 4 थानों की पुलिस ने मिलकर पकड़ा सेक्सटॉर्शन गिरोह

ट्रेंडिंग वीडियो