scriptदौसा समाचार: लालसोट की जनता को जल्द मिलेगी शहरी सीएचसी की सौगात, नहीं जाना पड़ेगा 5 किमी दूर | The people of Lalsot will soon get the gift of urban CHC | Patrika News
दौसा

दौसा समाचार: लालसोट की जनता को जल्द मिलेगी शहरी सीएचसी की सौगात, नहीं जाना पड़ेगा 5 किमी दूर

Dausa News: विधायक रामबिलास मीना ने कहा है कि लालसोट शहर की जनता की परेशानी को देखते हुए चिकित्सा मंत्री की घोषणा के अनुरूप शीघ्र ही जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में शहरी सीएचसी की सौगात मिलेगी।

दौसाJul 11, 2025 / 12:28 pm

Anil Prajapat

Lalsot MLA Rambilas Meena

शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करते विधायक। फोटो: पत्रिका

दौसा। लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने कहा है कि लालसोट शहर की जनता की परेशानी को देखते हुए चिकित्सा मंत्री की घोषणा के अनुरूप शीघ्र ही जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में शहरी सीएचसी की सौगात मिलेगी। विधायक ने यह बात गुरुवार को जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कही।
विधायक ने कहा कि गत सरकार में शहर के हजारों लोगों की समस्या को नजर अंदाज करते हुए बिना वैकल्पिक सुविधा के 5 किमी की दूरी पर नया भवन बनाने का कार्य शुरू किया था। अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन होने से शहर के करीब दो दर्जन से अधिक वार्डो के हजारों लोगों को सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए करीब 5 किमी दूर नए भवन तक नही आना-जाना पड़ेगा।
विधायक ने कहा कि जिला चिकिकत्सालय के नए भवन के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने पुराने भवन में शहरी सीएचसी के संचालन की घोषणा की थी, शहरी सीएचसी खोलने की प्रक्रिया जारी है, वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है, शीघ्र ही प्रस्ताव स्वीकृत होते ही शहरी सीएचसी की सौगात मिलेगी।
उदघाटन कार्यक्रम में बीसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार जैन ने कहा कि यहां आमजनता को प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ओपीडी में 10 प्रकार जांच व 350 प्रकार की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा आवश्यकता पडऩे पर आईपीडी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही ओपीडी बढऩे पर अतिरिक्त स्टाफ व उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी सोनू बिनौरी, सतपाल मीणा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष अनिल बुर्जा, पूर्व चेयरमैन जगदीश सैनी, महेन्द्र जैन, पार्षद संजय कोराका, एलएन भारद्वाज, कन्हैयालाल सैनी, सुषमा चौधरी, ललिता जायसवाल, विजयलक्ष्मी रावत, दिनेश जोशी एवं आयुक्त नवरत्न शर्मा ने भी विचार प्रकट किए। संचालन अभिनव त्रिपाठी ने किया।

Hindi News / Dausa / दौसा समाचार: लालसोट की जनता को जल्द मिलेगी शहरी सीएचसी की सौगात, नहीं जाना पड़ेगा 5 किमी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो