डेढ़ महीने पुराने मामले में बुलाया था
मृतक कंचन के भाई अजित प्रताप सिंह ने बताया कि 8 नवंबर को जयपुर से ग्वालियर जाते समय सिकंदरा चौराहे पर उनकी कार का टायर फट गया था। इससे एक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार दीवार से जा टकराई। पुलिस कार को थाने लेकर चली गई और स्कूटी सवार वहां से चला गया।कार जब्त करने ग्वालियर पहुंचे
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि एएसआई कार जब्त के लिए 20 दिसंबर को ग्वालियर पहुंच गया और डीजल के लिए कंचन के फोन पर बार कोड भेजकर रुपए मांगे। इस पर एएसआई को 3500 रुपए डाल दिए। इसके बावजूद पुलिस ने कार जब्त कर ली।कार चालक बोला, उतर ही रहे थे कि ट्रक पलट गया
कार चालक आशीष ने बताया कि कंचन राजावत पर सिकराय में एक्सीडेंट केस में जमानत के लिए न्याययालय में वकील के पास आए थे। काम नहीं होने पर मंगलवार को फिर आना था। इसके बाद वे रात को रुकने के लिए मेहंदीपुर बालाजी चले गए। होटल में कमरा लिया और खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी पत्र भेजेंगे
पोस्टमोर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। परिजनों ने सिकंदरा थाने के एएसआई पर आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है, जिसे जांच व कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर रोड सेफ्टी से जुड़े इंतजामों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी पत्र भेजेंगे।–गौरव प्रधान, थाना प्रभारी मेहंदीपुर बालाजी
कार चालक से रुपए लेने की बात निराधार
कार सवार लोग सोमवार को पुलिस थाने आने की बजाए सिकराय न्यायालय में वकील के पास चले गए। इसके बाद मुझे जानकारी नहीं है। स्कूटी एक्सीडेंट के मामले में कार चालक से रुपए लेने की बात निराधार व बेबुनियाद है। आरोप तो कोई भी लगा सकता है।–तेजसिंह चौधरी, एएसआई सिकंदरा थाना
जांच कराई जाएगी
मृतकों के परिजनों ने एएसआई के संबंध में जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच कराई जाएगी।–रंजीता शर्मा, एसपी दौसा