बस ड्राइवर ने नाबालिग को सौंपी जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस चालक ने ड्राइविंग की जिम्मेदारी एक नाबालिग को सौंप दी थी और खुद कहीं चला गया। गुरुवार सुबह अरविंद नगर से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही बस जैसे ही रास्ते में पहुंची, लगभग आठ बजे वह अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।
मोबाइल में गाना बदलते वक्त हादसा
बताया जा रहा है कि नाबालिग कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुन रहा था। जब वह गाना बदल रहा था, तभी उसका ध्यान भटक गया और बस का संतुलन बिगड़ गया।
घायलों का इलाज, बच्चों को मिली मामूली चोटें
हादसे में शिक्षिका हेमू राणा सहित 11 बच्चे घायल हुए। घायलों को तुरंत अरविंदनगर के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। कुछ बच्चों को मामूली खरोंचें और गुम चोटें आईं, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया और फिर परिजन उन्हें घर ले गए।
पुलिस जांच में जुटी, बस सीज
शक्तिफार्म पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है। सीओ सितारगंज भूपेंद्र धौनी ने पुष्टि की है कि बस एक नाबालिग चला रहा था, और मामले की जांच जारी है। अभिभावकों का फूटा गुस्सा, स्कूल में हंगामा
हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए। बच्चों को सकुशल देखकर उन्होंने राहत की सांस ली, लेकिन लापरवाही पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।