‘धार्मिक गरिमा से कोई समझौता नहीं’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत गुप्त सूचना और स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान 13 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जो साधु के वेश में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे; इनकी जांच की जा रही है। हरिद्वार एक पवित्र तीर्थस्थल है और इसकी धार्मिक गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कांवड़ मेले के दौरान फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त संदेश
डोबाल ने आगे कहा कि कांवड़ मेले के दौरान यह कार्रवाई फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त संदेश है। हम सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं का विश्वास और तीर्थनगरी की पवित्रता बरकरार रहे। पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रख रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस स्टेशन में देने की अपील
आपको बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और इस दौरान फर्जी बाबाओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। साथ ही फर्जी बाबाओं के बहकावे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को ठगी से बचाएं।