scriptकरोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला…देवरिया विधायक की शिकायत पर शुरू हुई जांच | Patrika News
देवरिया

करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला…देवरिया विधायक की शिकायत पर शुरू हुई जांच

देवरिया में सहकारी संघ की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की है।

देवरियाMar 05, 2025 / 12:31 pm

anoop shukla

देवरिया में एक बड़े घटनाक्रम में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की शिकायत पर जिला सहकारी संघ लिमिटेड की करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बीते दिनों सदर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में दिया।
यह भी पढ़ें

बानखाना में सद्भावना पुलिस चौकी स्थापित, शांति बनाए रखने में निभाएगी अहम भूमिका

सदर विधायक ने सीएम योगी से की शिकायत

सदर विधायक ने शिकायत में बताया कि शहर की न्यू कालोनी में स्थित सहकारी संघ की बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। कब्जाधारियों ने दो दिनों तक चहारदीवारी का निर्माण किया। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार राजभर ने अगस्त 2024 से लगातार अधिकारियों को शिकायतें की थीं। जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई शिकायतें दर्ज कराई गईं। राजस्व विभाग ने भी जमीन पर कब्जे की पुष्टि की है। चौंकाने वाली बात है कि यह कब्जा विभागीय लोगों और राजस्व विभाग के अधिकारियों की शह पर ही हुआ। शलभ मणि ने इन दोषियों पर सीएम से कड़ी कारवाई की मांग की है।

Hindi News / Deoria / करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला…देवरिया विधायक की शिकायत पर शुरू हुई जांच

ट्रेंडिंग वीडियो