इन सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी प्रभारी से लार थाना की कस्बा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी का प्रभार दिया गया है। लार थाना के कस्बा चौकी प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्र को लार थाना की मेहरौना चौकी का प्रभारी बनाया गया है।लंबे समय से पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह को रुद्रपुर थाना के कस्बा चौकी की कमान दी गई है। पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर अभिमित कुमार को सदर कोतवाली के सेंटर चौकी की जिम्मेदारी मिली है। सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को पुलिस लाइन से भटनी थाना के घाटी चौकी का प्रभार दिया गया है।पुलिस लाइन में रहे डॉ. महेंद्र कुमार को मइल थाना के भागलपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को श्रीरामपुर थाना के भवानी छापर चौकी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सामान्य फेरबदल है।