scriptदेवरिया में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, कइयों की गई थानेदारी और चौकी इंचार्जी…SP देवरिया ने की ताबड़तोड़ पोस्टिंग | Massive reshuffle in the police department in Deoria, many were made station incharges and outpost incharges…SP Deoria made rapid postings | Patrika News
देवरिया

देवरिया में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, कइयों की गई थानेदारी और चौकी इंचार्जी…SP देवरिया ने की ताबड़तोड़ पोस्टिंग

प्रदेश भर में योगी सरकार के अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के निर्देश को देखते हुए SP देवरिया विक्रांत वीर ने भी जिले में कई थानों और चौकियों पर व्यापक रूप से तबादले किए हैं।

देवरियाApr 17, 2025 / 02:29 pm

anoop shukla

गुरुवार को देवरिया में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें कइयों की थानेदारी और चौकी इंचार्जी बदल गई है।

यह भी पढ़ें

गाजीपुर पुलिस में चला तबादला एक्सप्रेस, 13 थाना अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में बदलाव

प्रभारी निरीक्षकों, चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

प्रभारी निरीक्षक मईल अमित कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक महुआडीह बनाया गया है। जबकि मदनपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार, प्रभारी स्वाट नवीन चौधरी को थानाध्यक्ष बनकटा, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को रामपुर कारखाना से प्रभारी निरीक्षक भटनी, यूपी 112 के प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी मानीटरिंग सेट गोरखनाथ सरोज को प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना बनाया गया है। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर को प्रभारी निरीक्षक मईल, पीआरओ एसपी कपिलदेव चौधरी को प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर, प्रभारी निरीक्षक बनकटा संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक महुआडीह अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक मदनपुर, थानाध्यक्ष बरियारपुर कंचन राय को थानाध्यक्ष खुखुंदू, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक त्रिवेंद्र कुमार मौर्य को थानाध्यक्ष बरियारपुर, एसएसआई बघौचघाट प्रदीप अस्थाना को बघौचघाट में ही थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष खुखुंदू दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन, थानाध्यक्ष गौरीबाजार दिनेश मिश्र को प्रभारी एएचटीयू, थानाध्यक्ष रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय को एसएसआई सदर कोतवाली बनाया गया है। इसी तरह प्रभारी सीटीसी सेल सादिक परवेज को सर्विलांस का प्रभार भी दिया गया है। लार से निरीक्षक रामबचन यादव को यूपी 112, अपराध शाखा से रामविलास यादव को प्रभारी मानीटरिंग सेल, सलेमपुर से इंस्पेक्टर टीजे सिंह को अपराध शाखा, चौकी प्रभारी बैतालपुर धर्मंद्र सिंह को एसएसआई सलेमपुर, दीपक पटेल को गौरीबाजार से चौकी प्रभारी सतरांव, रुद्रपुर से दारोगा झिन्नेलाल को थाना श्रीरामपुर, सुरौली से अरविंद यादव को थाना खामपार, नितीन यादव को खुखुंदू, पुलिस लाइन से गोपाल राजभर को एसएसआई रामपुर कारखाना, पुलिस लाइन से शुभम कुमार सिंह को थाना तरकुलवा, चौकी प्रभारी भागलपुर महेंद्र कुमार को पीआरओ एसपी, कुंदन पटेल को कोतवाली, मनोज कुमार उपाध्याय को तरकुलवा से चौकी प्रभारी भटनी, रंजीत कुमार सिंह को मईल से चौकी प्रभारी भवानी छापर बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन से रामप्रकाश यादव को चौकी प्रभारी देवरहा बाबा, सलेमपुर से सरोजनी वर्मा को चौकी प्रभारी बैतालपुर, अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी नवलपुर, कोमल पांडेय को तरकुलवा से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, सुमित कुमार राय को चौकी प्रभारी खरवनिया से चौकी प्रभारी भागलपुर, सौरभ सिह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल,मंजू कुमारी को कोतवाली से चौकी प्रभारी निर्भया बूथ, प्रेम शंकर दुबे को लार से चौकी प्रभारी भुजौली, अभिषेक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी हेतिमपुर, अश्वनी कुमार प्रधान को भटनी से प्रभारी मीडिया सेल, दीपक कुमार चौकी प्रभारी नवलपुर को प्रभारी स्वाट बनाया गया है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, कइयों की गई थानेदारी और चौकी इंचार्जी…SP देवरिया ने की ताबड़तोड़ पोस्टिंग

ट्रेंडिंग वीडियो