scriptNidhi Tiwari IFS: देवरिया से है PM की निजी सचिव निधि तिवारी का यह नाता, परिवार में खुशी की लहर | Patrika News
देवरिया

Nidhi Tiwari IFS: देवरिया से है PM की निजी सचिव निधि तिवारी का यह नाता, परिवार में खुशी की लहर

2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वाराणसी की रहने वाली निधि तिवारी की ससुराल देवरिया के गौरीबाजार में है। इनकी इस उपलब्धि पर इनके ससुराल और गौरीबाजार कस्बे में काफी हर्ष व्याप्त है।

देवरियाApr 01, 2025 / 09:21 pm

anoop shukla

बनारस की रहने वाली पीएम की निजी सचिव निधि तिवारी का बेहद ही प्यार भरा रिश्ता देवरिया जिले से जुड़ा है। बता दें कि निधि जिले के गौरी बाजार क्षेत्र की बहू हैं, निधि की शादी कस्बा निवासी सुशील जायसवाल से वर्ष 2006 में हुई थी, पति सुशील MBBS, MD हैं, जो वाराणसी में चिकित्सक पद पर तैनात हैं, परिवार में पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं।
यह भी पढ़ें

Up Road Network: योगी सरकार युद्ध स्तर पर विकसित कर रही अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क

2014 बैच की IFS अधिकारी हैं निधि तिवारी

निधि तिवारी PM मोदी की निजी सचिव नियुक्त हुई हैं। 2014 बैच की निधि तिवारी IFS अधिकारी हैं। वह वर्तमान में PMO में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है। निधि तिवारी मूलरुप से यूपी के वाराणसी के महमूरगंज की निवासी हैं। IFS निधि तिवारी प्रधानमंत्री मोदी की निजी सचिव बनने से पहले PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहीं। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के डिस-आर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

IAS में मिली थी 96 वी रैंक

निधि विवाह के बाद भी सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटी रही। निधि ने IAS 2013 में किया। इसके पूर्व वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत रहीं। नौकरी के साथ ही वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटी रही। वर्ष 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96 वी रैंक मिली।

Hindi News / Deoria / Nidhi Tiwari IFS: देवरिया से है PM की निजी सचिव निधि तिवारी का यह नाता, परिवार में खुशी की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो