scriptदेवरिया में भीषण दुर्घटना…स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम | Patrika News
देवरिया

देवरिया में भीषण दुर्घटना…स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

रविवार की देर रात तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो रिश्तेदारों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर सुनने का बाद परिवार में कोहराम मच गया।

देवरियाMar 24, 2025 / 09:26 am

anoop shukla

रविवार देर रात देवरियागोरखपुर मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चौरीचौरा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन निवासी सुनील राजभर और भागलपुर निवासी जितेंद्र राजभर के रूप में हुई है। दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। चौरीचौरा के पास स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार के 8 साल : 25 मार्च से बड़े समारोहों का आगाज, कई कार्यक्रम प्रस्तावित

बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। सदर कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में भीषण दुर्घटना…स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो