scriptअंत्येष्टि में गार्ड ऑफ ऑनर देते समय जवान की रायफल से अचानक चली गोली, दुर्घटना होने से बची | While giving guard of honour at a funeral, a bullet suddenly fired from a jawan's rifle, an accident was averted | Patrika News
देवरिया

अंत्येष्टि में गार्ड ऑफ ऑनर देते समय जवान की रायफल से अचानक चली गोली, दुर्घटना होने से बची

देवरिया में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। बता दें कि शनिवार की देर रात एयर फोर्स विंग गोरखपुर में तैनात एयर फोर्स जवान की मौत के बाद शव के दाह संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था। उसी दौरान अचानक त्रुटिवश जवान की राइफल से सामने फिर से फायरिंग हो गई।

देवरियाFeb 03, 2025 / 09:59 am

anoop shukla

देवरिया के भाटपार रानी के जिरासो घाट पर गोरखपुर एयर फोर्स विंग में तैनात एक जवान की अंत्येष्टि के समय बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान एक जवान की रायफल से अचानक गोली चल गई, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, छह लोगों की मौत

गार्ड ऑफ हॉनर देते समय चल गई गोली

जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब एयरफोर्स जवान शिव प्रकाश पटेल की अंत्येष्टि के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था। शिव प्रकाश एयर फोर्स विंग गोरखपुर में तैनात थे और हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई थी। रात करीब 11 बजे जब गार्ड ऑफ ऑनर में तीन गोलियां ऊपर की ओर चलाने के बाद शोक प्रकट करने के लिए जवान रायफल नीचे कर रहे थे, तभी एक रायफल से अचानक गोली चल गई।संजोग ठीक था कि गोली जमीन की तरफ चली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन मौके पर लोगों की सांसे अटक गई थीं। दिवंगत जवान के भाई संतोष पटेल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Hindi News / Deoria / अंत्येष्टि में गार्ड ऑफ ऑनर देते समय जवान की रायफल से अचानक चली गोली, दुर्घटना होने से बची

ट्रेंडिंग वीडियो