खाते में कितने रुपए आएंगे
सभी लाड़ली बहना जानना चाहती है कि इस बार खाते में कितने रुपए आएंगे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। इस योजना की आज 21वीं किस्त जारी होगी। हर लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा अमाउंट नहीं डाला जाएगा। साथ ही 56 लाख पेंशनधारियों को 337 करोड़ रुपये मिलेंगे। 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1624 करोड़ रुपये दिए जाएँगे। मुख्यमंत्री इन योजनाओं से लोगों को कैसे फायदा हो रहा है, यह भी जानेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’ ये है योजना
एमपी में महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए 28 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू की। इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।