शिवराज सिंह चौहान के सामने लाड़ली बहनों ने बताया अपना दर्द
शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान महिलाओं ने कहा कि लाड़ली बहना का पैसा तो मिलता है, लेकिन पति मारपीट करके शराब के लिए पैसा ले लेते हैं। महिलाओं की मांग सुनकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाभ बांटने के बाद मैं नीचे आकर आवेदन लेने के लिए आ रहा हूं।
कब आएगी लाड़ली बहनों की 23वीं किस्त
करोड़ों लाड़ली बहनों को 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, लेकिन इस बार 10 तारीख बीत जाने के बाद भी किस्त नहीं आई। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2-3 दिन के अंदर बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।