भखारा पुलिस ने बताया कि बुधवार को शाम 4.30 बजे ऑयल टैंकर क्रमांक-CG-08-L-3673 मंदिर हसौद से ग्राम सनौद जिला बालोद की ओर जा रही थी। जैसे ही ऑयल टैंकर ग्राम सेमरा पहुंची इसी दरम्यान मासूम प्रियांश निषाद (6) आइसक्रीम खरीदने के लिए दुकान जा रहा था। ऑयल टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वे अपने बच्चे के शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। सूचना पाकर भखारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध
घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने ऑयल टैंकर को जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।