scriptCG News: एक्वा विलेज वाटर पार्क में हादसा, डूबने से बच्चे की मौत | Accident in Aqua Village Water Park, child dies due | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: एक्वा विलेज वाटर पार्क में हादसा, डूबने से बच्चे की मौत

CG News: एक्वा विलेज वाटर पार्क में अपने परिजनों के साथ नहाने पहुंचे नागपुर के गोंदिया निवासी 13 वर्षीय अंशुल पिता सुरेश भंडारकर की डूबने से मौत हो गई।

राजनंदगांवMay 10, 2025 / 01:21 pm

Love Sonkar

CG News: एक्वा विलेज वाटर पार्क में संचालक की लापरवाही से गई बच्चे की जान, जुर्म दर्ज नहीं
CG News: लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम इंदामरा में स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में अपने परिजनों के साथ नहाने पहुंचे नागपुर के गोंदिया निवासी 13 वर्षीय अंशुल पिता सुरेश भंडारकर की डूबने से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: प्रदेश में चार स्मार्ट औद्योगिक पार्क होंगे स्थापित, CM साय ने की घोषणा, देखें Video..

लालबाग पुलिस के अनुसार अंशुल मंद बुद्धि का बच्चा था, परिवार वाले उसे ज्यादातर कहीं लेकर आते-जाते नहीं थे, लेकिन शुक्रवार को उसे भी वाटर पार्क लेकर पहुंचे थे।
परिवार के अन्य लोग नहाने के बाद कपड़ा बदलने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान अंशुल पानी की गहराई चले गया और किसी की नजर नहीं पड़ी, थोड़ी देर बाद उसे निकाला गया, डॉक्टराें ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: एक्वा विलेज वाटर पार्क में हादसा, डूबने से बच्चे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो