scriptCG Crime: धान चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, चार घंटे तक लाठी-डंडों से पीटते रहे | A youth was beaten to death on suspicion of stealing paddy | Patrika News
धमतरी

CG Crime: धान चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, चार घंटे तक लाठी-डंडों से पीटते रहे

CG Crime: युवक का परिवार विनती करता रहा कि लेकिन किसी बात नहीं सुनी। सुबह बेटे को लेकर कुरुद अस्पताल ले गए। यहां हालात गंभीर होने के चलते उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई।

धमतरीDec 24, 2024 / 08:35 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: धान चोरी के शक में 10 से 12 लोगों ने 19 साल के युवक की ऐसी पिटाई कर दी कि उसने दम तोड़ दिया। यह धमतरी जिले के कुरुद का मामला है। युवक की पूरी पीठ पर लाठी-डंडे के निशान हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दे दी थी। सुबह तक कोई नहीं आया।
यह भी पढ़ें: CG News: गोदाम में रखा 80 बोरा धान चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, कुरुद ब्लॉक के सिरसिदा गांव में रविवार रात 1.30 बजे कुछ लोगों ने 19 साल के कार्तिक पटेल को उसके घर से निकाला। फिर उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू किया, जो लगातार 4 घंटे तक चलता रहा। युवक का परिवार विनती करता रहा कि लेकिन किसी बात नहीं सुनी। सुबह बेटे को लेकर कुरुद अस्पताल ले गए। यहां हालात गंभीर होने के चलते उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। धमतरी जिले में अपनी तरह की यह पहली घटना है।
कुरुद पुलिस ने मामले में सोमवार रात 10 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में मंगलवार को खुलासा होने की बात कही जा रही है। पिता ने कहा कि कार्तिक उनका इकलौता बेटा था। घर का चिराग बुझ गया। मां विद्या बाई पटेल ने कहा, जिन लोगों ने उनके बेटे को मौत के घाट उतारा, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ब्यारा से चोरी, रात में घर से घसीटते निकाला

बताते हैं कि कुछ दिन पहले भीखम साहू के ब्यारे से दहदहा के युवकों ने धान चुरा लिया था। इसी मामले में रविवार रात तीन महिलाएं कार्तिक के घर घुसीं। चोरों की मदद का आरोप लगाते हुए कार्तिक को घसीटते हुए उसके घर से निकाला। बाहर लाठी-डंडों से लैस पुरुष खड़े थे। यहां से सभी कार्तिक को घसीटते हुए आदिवासी पारा के सामुदायिक भवन के पास ले गए। यहां तीन महिलाओं के साथ भीखम साहू, प्रेमू साहू, नोहर साहू, बुद्धेश्वर साहू, वीरेंद्र साहू, किशन साहू व अन्य ने कार्तिक को चार घंटों तक लाठी-डंडे से पीटा।
इस दौरान परिजन छोड़ाने की गुहार लगाते रहे। कोटवार भी पहुंचा। उसे भी भगा दिया गया। इलाज के लिए कहा पर किसी ने न सुनी। रात में ही पुलिस को फोन किया गया, लेकिन थाने से सुबह तक कोई नहीं आया। परिवार ने सुबह करीब 6 बजे फिर गिड़गिड़ाते हुए बेटे को अस्पताल ले जाने की बात कही। तब आरोपियों ने बेटे को सौंपा।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime: धान चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, चार घंटे तक लाठी-डंडों से पीटते रहे

ट्रेंडिंग वीडियो