Rape in School: आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा
शिक्षा के मंदिर में शर्मसार का यह ममला शहर के एक निजी अंग्रेजी स्कूल का है। जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र एक पुलिस आरक्षक का बेटा है और वह उसी स्कूल में 11वीं क्लास का छात्र है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस तरह स्कूल के अंदर छात्रा के साथ दुष्कर्म का यह पहला मामला है। इस घटना से एक बार फिर स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। नहीं जा रही थी स्कूल, पूछने पर बताई आपबीती
रेप की वारदात से डरी सहमी छात्रा बीते 2 महीने से स्कूल नहीं जा रही थी। वहीं इसकी वजह पूछने पर छात्रा टाल मटोल कर रही थी। परिजनों के जिद करने पर छात्रा ने आपबीती बताई। जिसे सुनकर माता पिता के पैरे तले जमीन ही खिसक गई। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके बाद छात्रा के साथ रेप की वारदात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है। वहीं दोनों नाबालिग होने की वजह से पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।