scriptCG Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों को नहीं मिलेगी स्पेशल कोचिंग, सिर्फ आदर्श प्रश्न पत्र से तैयारी.. | CG Board Exam 2025: 10th, 12th students will not get special coaching | Patrika News
धमतरी

CG Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों को नहीं मिलेगी स्पेशल कोचिंग, सिर्फ आदर्श प्रश्न पत्र से तैयारी..

CG Board Exam 2025: धमतरी जिले में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के चिन्हित उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मिशन अव्वल के तहत स्पेशल कोचिंग देने की योजना बनी थी।

धमतरीFeb 11, 2025 / 02:43 pm

Shradha Jaiswal

CG Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों को नहीं मिलेगी स्पेशल कोचिंग, सिर्फ आदर्श प्रश्न पत्र से तैयारी..

CG Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों को नहीं मिलेगी स्पेशल कोचिंग, सिर्फ आदर्श प्रश्न पत्र से तैयारी..

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के चिन्हित उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मिशन अव्वल के तहत स्पेशल कोचिंग देने की योजना बनी थी। अधिकारियों ने ब्लाक स्तर पर कई बैठकें की। शिक्षकों को टारगेट दिया गया। उत्कृष्ट बच्चे ढूंढने में शिक्षकों ने भी खूब माथापच्ची की। अब इस विशेष कोचिंग को लेकर मिशन अव्वल ने यू-टर्न ले लिया।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

CG Board Exam 2025: मिशन अव्वल का यू-टर्न…

CG Board Exam 2025: छात्र-छात्राओं को इस बार यह विशेष कोचिंग नहीं मिलेगी। अब तक जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले बोर्ड में बेहतर रिजल्ट के लिए स्पेशल कोचिंग का ढिंढोरा पीटते रहे। चुनाव पहले से ही फरवरी में संभावित थी। जिला शिक्षा विभाग ने समय पर निर्णय नहीं लिया। अब चुनाव का बहाना कर प्रस्तावित स्पेशल कोचिंग को भी निरस्त कर दिया गया।
इससे बोर्ड परीक्षार्थियों में मायूसी देखी जा रही। बोर्ड छात्रों को अब सेल्फ स्टडी या प्राइवेट कोचिंग का सहारा लेना होगा। पिछले वर्ष भी सिर्फ 19 दिन ही स्पेशल कोचिंग मिल पाई थी। इस साल 10वीं में 10600 और 12वीं में 8500 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे।

सिर्फ आदर्श प्रश्न पत्र से तैयारी

शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी डीके सूर्यवंशी ने बताया कि डीईओ कार्यालय द्वारा जिलास्तर पर 5 सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। इसे छात्र-छात्राओं को हल कराया जा रहा है। साथ ही आदर्श प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट के आधार पर बनाकर दिया गया है। एक प्रश्न को हल करने में कितना समय लेना है। प्रश्नों का उत्तर कितने लाइन में लिखना है। कौन सा प्रश्न पहले हल करना आदि विषयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जा रही है।
जिले के बोर्ड छात्रों को प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाने मिशन अव्वल अभियान चलाया जा रहा है। तैयारी के लिए प्रत्येक माह 25-25 अंक का आंकलन टेस्ट भी लिया गया। सालभर लिए गए आंकलन टेस्ट से मिले रिपोर्ट के अनुसार जिले में बी और सी ग्रेड वाले बच्चों की संख्या अधिक है। ज्यादातर बच्चों को सामाजिक विज्ञान, गणित, फिजिक्स और कैमेस्ट्री के प्रश्नों को हल करने में दिक्कत आ रही है। ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर 6 फरवरी से विशेष कोचिंग दिलाना था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News / Dhamtari / CG Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों को नहीं मिलेगी स्पेशल कोचिंग, सिर्फ आदर्श प्रश्न पत्र से तैयारी..

ट्रेंडिंग वीडियो