scriptCG Election 2025: वोटिंग के दौरान मतदाता की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत, मचा हड़कंप.. | CG Election 2025: Voter dies during voting | Patrika News
धमतरी

CG Election 2025: वोटिंग के दौरान मतदाता की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत, मचा हड़कंप..

CG Election 2025: नगर पंचायत नगरी में मतदान के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। यहां मतदान के दौरान एक मतदाता की मौत हो गई।

धमतरीFeb 11, 2025 / 10:57 am

Khyati Parihar

CG Election 2025: वोटिंग के दौरान मतदाता की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत, मचा हड़कंप..
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इसी बीच धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस बीच लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, मतदाता आज नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में वोट डालने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अचानक मतदान केंद्र के बाहर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम कुंज बिहारी देव उम्र करीब 69 वर्ष है, जो नगर पंचायत नगरी का निवासी था।

परिजनों में शोक का माहौल

अचानक बुजुर्ग की मौत से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है। वहीं अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग, इधर मीनल चौबे की बेटी ने भी डाला वोट

सूरजपुर में कड़े इंतजाम

​सूरजपुर में शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारी की है। सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूरजपुर जिले में कुल चार नगर पंचायत और एक नगर पालिका के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 47,319 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 23,715 महिला मतदाता और 23,603 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में जनता अपने वोटिंग से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है। बता दें कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

Hindi News / Dhamtari / CG Election 2025: वोटिंग के दौरान मतदाता की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत, मचा हड़कंप..

ट्रेंडिंग वीडियो