इस तरह हुई घटना
जानकारी के अनुसार, रिषभ पिता दीपक निवासी मांडू की संपर्दश से मौत हुई है। मृतक अपनी नानी के घर कैलाश नगर में रह रहा था। रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। कच्चे मकान के अंदर नानी भूरीबाई के साथ रिषभ जमीन पर सोया था। तभी रात्रि करीब 3 बजे अचानक घर के अंदर सांप घूस गया और रिषभ को डंस लिया। इसमें रिषभ की नींद खुली और उसने देखा उसके हाथ पर से सांप गुजर रहा है। उसने नानी को बताया कि सांप निकला है, नानी ने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और सांप की जानकारी दी।
मरे सांप को बाल्टी में भरकर लाए साथ
बालक को सांप के डंसने की जानकारी लगने से परिजन घबरा गए। उन्होंने पहले घर के अंदर सांप को ढूंढा और फिर उसे मारकर बाल्टी में भरा और रिषभ को लेकर रात में ही अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर को सांप की घटना बताई। जांच के बाद डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉ. रचित सिसौदिया ने बताया कि बालक के उल्टे हाथ व पैर में दो जगह सांप के कांटने के निशान मिले है, पीएम किया है।