scriptअजब-गजब : मृत सांप को बाल्टी में भरकर नानी पहुंची अस्पताल, नाती की मौत पर बवाल! | family brought dead snake in a bucket in hospital after 9 year old child died by snake bite in dhar mp news | Patrika News
धार

अजब-गजब : मृत सांप को बाल्टी में भरकर नानी पहुंची अस्पताल, नाती की मौत पर बवाल!

mp news: मध्य प्रदेश में जमीन पर सो रहे 9 साल के बच्चे को सांप ने डंस लिया। परिजन सांप को मारकर बाल्टी में भर लाए, पर बच्चा बच नहीं सका।

धारMay 03, 2025 / 10:06 am

Akash Dewani

family brought dead snake in a bucket in hospital after 9 year old child died by snake bite in dhar mp news
family brought dead snake: मध्य प्रदेश के धार शहर के कैलाश नगर में एक घर के अंदर जमीन पर सो रहे 9 साल के बालक को सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 3 बजे के आसपास की है। परिजनों को जब पता चला कि सांप ने बालक को काट लिया है, तो सांप को मारकर बाल्टी में भरा और अस्पताल पहुंचे। यह प्रयास इसलिए किया कि डॉक्टर सांप को देखकर बालक का इलाज कर सके, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो चुकी थी। सांप ने उसे दो से तीन जगह डंसा था।

इस तरह हुई घटना

जानकारी के अनुसार, रिषभ पिता दीपक निवासी मांडू की संपर्दश से मौत हुई है। मृतक अपनी नानी के घर कैलाश नगर में रह रहा था। रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। कच्चे मकान के अंदर नानी भूरीबाई के साथ रिषभ जमीन पर सोया था। तभी रात्रि करीब 3 बजे अचानक घर के अंदर सांप घूस गया और रिषभ को डंस लिया। इसमें रिषभ की नींद खुली और उसने देखा उसके हाथ पर से सांप गुजर रहा है। उसने नानी को बताया कि सांप निकला है, नानी ने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और सांप की जानकारी दी।

मरे सांप को बाल्टी में भरकर लाए साथ

बालक को सांप के डंसने की जानकारी लगने से परिजन घबरा गए। उन्होंने पहले घर के अंदर सांप को ढूंढा और फिर उसे मारकर बाल्टी में भरा और रिषभ को लेकर रात में ही अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर को सांप की घटना बताई। जांच के बाद डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉ. रचित सिसौदिया ने बताया कि बालक के उल्टे हाथ व पैर में दो जगह सांप के कांटने के निशान मिले है, पीएम किया है।

Hindi News / Dhar / अजब-गजब : मृत सांप को बाल्टी में भरकर नानी पहुंची अस्पताल, नाती की मौत पर बवाल!

ट्रेंडिंग वीडियो