हैवान बने पिता ने अपने 2 मासूम बेटों का गला रेतकर की हत्या, पत्नी ने भी भागकर जान बचाई
Killer Father : हैवान पिता ने अपने दो मासूम बेटों को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबाने की भी कोशिश की। पारिवारिक विवाद में ये सनसनीखेज वारदात हुई है।
Killer Father :मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिले के डही थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम डिगवी के भंवरपुरा में एक पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी से हुए विवाद के चलते अपने ही दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।
ये सनसनीखेज घटना ग्राम डिगवी के भंवरपुरा की है, जहां सिकदार भिलाला नाम के व्यक्ति ने अपने एक तीन वर्षीय और एक चार वर्षीय मासूम बेटों, आकाश और विकास की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मासूमों की हत्या बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते की गई है।
मृतकों की मां मंजू ने पुलिस को बताया कि, उसके पति सिकदार ने पहले उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी तरह खुद को छुड़ाकर नजदीक खड़े पंकज को लेकर भाग निकली। लेकिन, जब वो सुबह वापस घर लौटी तो परिसर में दोनों छोटे बेटे आकाश और विकास खून से लथपथ आंगन में मृत पड़ा देखा। इसके बाद मंजू दौड़ते हुए थाने पहुंची और घटना से अवगत कराया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं, दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। मामले को लेकर धार एएसपी गीतेश कुमार गर्ग ने बताया बीती रात डही थाना अंतर्गत ग्राम डिगवी में एक आरोपी ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। मौत के घाट उतार दिया. धारदार हथियार से गला रेत कर दोनों की हत्या कर दी.
Hindi News / Dhar / हैवान बने पिता ने अपने 2 मासूम बेटों का गला रेतकर की हत्या, पत्नी ने भी भागकर जान बचाई