शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक झाबुआ से धार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक सड़क किनारे खड़े एक भारी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर खड़े भारी वाहनों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। यह भी पढ़े –
सीएम मोहन यादव ने 4 नई नीतियों का किया ऐलान, स्पेसटेक और सेमीकंडक्टर पर दिया जाएगा जोर पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।