scriptमोदी सरकार ने दी एमपी को बड़ी सौगात, PM Mitra Park के लिए 2100 करोड़ मंजूर | Center has approved a development plan of 2100 crores for the PM Mitra Park in dhar mp | Patrika News
धार

मोदी सरकार ने दी एमपी को बड़ी सौगात, PM Mitra Park के लिए 2100 करोड़ मंजूर

PM Mitra Park: मध्य प्रदेश के धार जिले में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क के डेवलपमेंट प्लान के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। पार्क से पहले जिले को 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुका है।

धारApr 24, 2025 / 08:05 am

Akash Dewani

Center has approved a development plan of 2100 crores for the PM Mitra Park in dhar mp
PM Mitra Park: मध्य प्रदेश के धार जिले में बन रहे पीएम मित्रा पार्क (PM Mitra Park) के लिए केंद्र ने 2100 करोड़ के डेवलपमेंट प्लान को मंजूरी दे दी है। इससे यहां विकास कार्य शुरू होंगे। यह जीरो लिक्विड डिस्चार्ज वाला पार्क होगा। यहां प्लग एंड प्ले यूनि भी भी रहेंगी। टेक्सटाइल उद्योगों को जल्द जमीन आवंटन शुरू होगा। यह देश का अपनी तरह का पहला इंटीग्रेटेड पार्क होगा। पार्क के शुरू होने के पहले ही 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

1563 एकड़ में बनेगा पार्क

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के धार में पीएम मित्रा पार्क विकसित किया जा रहा है। यह देश भर में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए सात टेक्सटाइल पाकों में से एक है। यह पार्क धार के भैंसोला गांव में लगभग 1563 एकड़ में बन रहा है। केन्द्र से राशि मिलने के बाद यहां अधोसंरचना विकास के कार्यों में तेजी आएगी। इस पार्क में सभी अधोसंरचनाएं 14 महीने में विकसित की जाएंगी। अगले साल के अंत तक यहां टेक्सटाइल उद्योग शुरू होने की संभावना है। यहां प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ कर्मचारियों के आवास की भी व्यवस्था होगी।

सीएम ने जताया आभार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के पीएम मित्रा पार्क के लिए राशि मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह पार्क देश के टेक्सटाइल उद्योग को एक नई दिशा देगा और इससे लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्रालय द्वारा जो विकास योजना स्वीकृत की गई है उसमें यहां पर प्लग एंड प्ले यूनिट्स का विकास किया जाएगा। यहां कंपनियों को सभी जरूरी सुविधाएं तैयार मिलेंगी, वे आकर तुरंत काम शुरू कर सकते हैं। इसके साथ यहां पर काम करने वालों के लिए पार्क में ही रहने की व्यवस्था की जाएगी। यहां 20 एमएलडी का जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट लगाया जाएगा। इससे यहां से बिल्कुल भी लिक्विड वेस्ट नहीं निकलेगा। गंदे पानी को उपचारित कर वहीं पर उपयोग किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिए सोलर पॉवर प्लांट भी बनाया जाएगा।

Hindi News / Dhar / मोदी सरकार ने दी एमपी को बड़ी सौगात, PM Mitra Park के लिए 2100 करोड़ मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो