scriptइंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए शरारती तत्व, इलाके में तनाव | mp news Miscreants uprooted Ambedkar statue on Indore-Ahmedabad four lane, tension in the area | Patrika News
धार

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए शरारती तत्व, इलाके में तनाव

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले में शरारती तत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए।

धारMay 08, 2025 / 04:09 pm

Himanshu Singh

dhar news
MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुछ शरारती तत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए। मामले की जानकारी लगते ही भीम आर्मी और समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। जिसके बाद नौगांव पुलिस ने रात में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।
दरअसल, पूरा मामले ग्राम पंचायत जेतपुरा में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन का है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 6 बजे फोरलेन पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा कुछ शरारती तत्व उठा ले गए। इसके बाद प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में दोबारा दूसरी प्रतिमा स्थापित की गई, लेकिन उसे भी शरारती तत्वों ने नहीं बक्शा और दोबारा प्रतिमा उखाड़ ले गए। मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम और पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंच गए।
मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रविंद्र वास्कले, सहित मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की और साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों को हिरासत में लिया जाएगा।
इधर, घटनास्थल पर मौजूद भीम आर्मी और समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Hindi News / Dhar / इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए शरारती तत्व, इलाके में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो