दरअसल, पूरा मामले ग्राम पंचायत जेतपुरा में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन का है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 6 बजे फोरलेन पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा कुछ शरारती तत्व उठा ले गए। इसके बाद प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में दोबारा दूसरी प्रतिमा स्थापित की गई, लेकिन उसे भी शरारती तत्वों ने नहीं बक्शा और दोबारा प्रतिमा उखाड़ ले गए। मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम और पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंच गए।
मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रविंद्र वास्कले, सहित मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की और साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों को हिरासत में लिया जाएगा।
इधर, घटनास्थल पर मौजूद भीम आर्मी और समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।