scriptसाले की घिनौनी करतूत, पहले जीजा को हनीट्रैप में फंसाया, फिर बंधक बनाकर बहन से मांगे 15 लाख, ऐसे हुआ खुलासा | trapped brother inlaw in honeytrap then held sister hostage and demand 15 lakhs mp news | Patrika News
धार

साले की घिनौनी करतूत, पहले जीजा को हनीट्रैप में फंसाया, फिर बंधक बनाकर बहन से मांगे 15 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

MP News : साले ने अपने ही जीजा को न सिर्फ हनीट्रैप के मामले में फंसाया, फिर उसे बंधक बनाकर अपनी ही बहन से 15 लाख रुपए फिरती मांग ली। इस दौरान जीजा की जमकर पिटाई भी की।

धारFeb 17, 2025 / 10:37 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के धार जिले में हनीट्रैप केस का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक साले ने अपने ही जीजा को न सिर्फ हनीट्रैप के मामले में फंसाया, फिर बहन को भरोसा दिलाने के लिए उसे बंधक बनाकर अपनी ही बहन से 15 लाख की मांग कर दी। घटनाक्रम पूरी तरह असली दिखे, इसके लिए साले ने अपने जीजा की जमकर पिटाई भी की। हालांकि, मामले में पुलिस ने पीड़ित जीजा को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है। वहीं, आरोपियों में साले समेत तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले का खुलासा करते समय खुद जंच में जुटी कोतवाली पुलिस भी दंग रह गई। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, आरोपी महिला से पूछताछ की गई तो पीड़ित किसान का मुंह बोला राजेंद्र चौहान ने खुद को पीड़ित बताया था। जब जांच की गई तो राजेंद्र सिंह ही गैंग का मास्टमाइंड निकला।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर अपहरण मामला : किडनैपर्स के शॉर्ट एनकाउंटर का Live Video, उठे गंभीर सवाल

किडनैप भी खुद किया और छुड़ाने भी खुद ही पहुंचा

MP News
एक तरफ आरोपी राजेंद्र अपने जीजा के साथ घिनौना खेल खेल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ वो खुद को पीड़ित परिवार का हितेषी बताते हुए उनकी मदद के लिए आगे से आगे खड़ा होकर परिवार का साथ दे रहा था। लेकिन, जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि, वो ये सब परिवार के लिए नहीं बल्कि गैंग के साथ मिलकर अपने प्लान को सही ढंग से चलाने के लिए कर रहा था। दो दिन पहले ही हनीट्रैप के जाल में फंसकर किडनैप हुए हरदा के पीड़ित किसान को आरोपियों ने खुद ही छुड़वाया था।
यह भी पढ़ें- बिजली कर्मी का अजब कारनामा : लाइन फॉल्ट हुई तो ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पानी डालकर बुझाई आग, Video

…तो नहीं खुलता राज

पुलिस ने बताया कि एक लड़की ने किसान को मिलने के लिए बुलाया था। फिस उसे बंधक बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित किसान की पत्नी से 15 लाख रुपए की डिमांड की थी। इसकी शिकायत पीड़ित की पत्नी ने अपने एक रिश्तेदार के साथ कोतवाली पहुंचकर कर दी। इसपर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरु की, जिसमें साले की घिनौनी करतूत का पर्दा फाश हो गया।

पीड़ित बोला- बंधक बनाकर बहुत पीटा

MP News
मामले को लेकर पीड़ित किसान ने बताया कि, उसकी इंस्टाग्राम पर कीर्ति शर्मा से जान पहचान हुई थी। युवती के जिद करने पर वे हरदा से धार आया था। लेकिन, जब वो कीर्ति से मिलने पहुंचा तो वहां और भी लोग पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उसे बंधक बना लिया। इसके दौरान उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई। पीड़ित के अनुसार, उसे 28 घंटे बंधक बनाकर मारपीट की गई है। इस दौरान उन्होंने पत्नी को फोन लगाकर 15 लाख रुपयों की डिमांड की और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, मारपीट करने वालों में उसका मुंह बोला साला भी शामिल था।

आरोपी का कबूलनामा

इधर, पुलिस इंद्रपुरी स्थित कॉलोनी पहुंची और आरोपियों को धर दबोचा। पीड़ित की पत्नी राजेंद्र को अपना मुंह बोला भाई मानती थी। राजेंद्र से की गई पूछताछ के अनुसार, उसने इसी भरोसे का फायदा उठाकर अपने जीजा को हनीट्रैप में फंसाने का प्लान बनाया। उसी के कहने पर कीर्ति ने पीड़ित को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Dhar / साले की घिनौनी करतूत, पहले जीजा को हनीट्रैप में फंसाया, फिर बंधक बनाकर बहन से मांगे 15 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो