scriptMahakumbh 2025: बाबा का हठ योग देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां, 14 साल से नीचे नहीं किया दांया हाथ | Mahakumbh me juna akhade ke Radhe puri baba ki hath yog sadhna ki charcha | Patrika News
धर्म-कर्म

Mahakumbh 2025: बाबा का हठ योग देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां, 14 साल से नीचे नहीं किया दांया हाथ

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के आध्यात्मिक मेले में देश भर से अजब गजब करामाती साधु संन्यासी साधक आते हैं, इनके चमत्कारों को देख हर कोई दांतों तले अंगुलियां दबा लेता है। महाकुंभ 2025 में आए ऐसे ही एक साधक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 14 साल से अपना दांया हाथ नीचे नहीं किया …

प्रयागराजDec 23, 2024 / 01:12 pm

Sachin Kumar

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: किसी के लिए 14 मिनट भी हाथ उठाकर रखना आसान नहीं होता, लेकिन राधे पुरी बाबा ने 14 साल से अपना दायां हाथ नीचे नहीं किया है। दावा है कि वो हमेशा अपना दायां हाथ ऊपर उठाए रहते हैं। आइये जानते हैं राधे पुरी बाबा और उनकी साधना के बारे में सबकुछ..

संबंधित खबरें

13 जनवरी 2025 से भव्य महाकुंभ मेले की शुरुआत होन वाली है। यह मेला विशाल मेला महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक चलेगा। जिसको लेकर संतों ने महाकुंभ में अपना आगमन शुरु कर दिया है। जिसमें राधे पुरी बाबा अपनी कठोर योग साधना के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं। बाबा राधे पुरी जूना अखाड़े के संतों में से एक हैं, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं।

साल 2011 में लिया था प्रण

दावा है कि राधे पुरी बाबा ने साल 2011 से विश्व कल्याण के लिए एक कठोर तप का प्रण लिया है। जिसमें उन्होंने 14 साल से अपना दायां हाथ ऊपर उठा रखा है। धार्मिक मान्यता है कि इस योग को हठ योग कहा जाता है।

संतों के बीच राधे पुरी बाबा की अलग पहचान

जैसा कि तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राधे पुरी बाबा का पूरा हाथ रक्त संचार नहीं होने के कारण सूख गया है। जिससे पांचों अंगुलियों सहित पूरा हाथ सुन्न पड़ गया है। उंगलियों के नाखून काफी बड़े हो गए हैं। कई बार यह खुद टूट कर गिरने लगते हैं। 14 साल से लगातार हाथ उठाकर रखने की इस हठ योग साधना से बाबा के दृढ़ संकल्प का पता चलता है। राधे पुरी बाबा की इस कठोर तपस्या ने उनकी अन्य संतों के बीच में अलग पहचान बना दी है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Mahakumbh 2025: बाबा का हठ योग देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां, 14 साल से नीचे नहीं किया दांया हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो