script20 भट्टिया, 2 हजार वॉश कराई नष्ट, आरोपित एक भी हाथ नहीं लगा | 20 furnaces and 2 thousand washes destroyed, not even one of the accused was caught | Patrika News
धौलपुर

20 भट्टिया, 2 हजार वॉश कराई नष्ट, आरोपित एक भी हाथ नहीं लगा

सदर पुलिस थाने की पचगांव चौकी सीमा में आने वाले ग्राम आदर्श नगर में अवैध हथकढ़ शराब निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर 20 शराब भट्टियां और 2 हजार लीटर वॉश को नष्ट कराया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान अवैध तरीके से हथकढ़ शराब निर्माण करने वाला एक भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा।

धौलपुरMay 16, 2025 / 06:35 pm

Naresh

20 भट्टिया, 2 हजार वॉश कराई नष्ट, आरोपित एक भी हाथ नहीं लगा 20 furnaces and 2 thousand washes destroyed, not even one of the accused was caught
– ग्राम आदर्श नगर में पुलिस की कार्रवाई

धौलपुर. सदर पुलिस थाने की पचगांव चौकी सीमा में आने वाले ग्राम आदर्श नगर में अवैध हथकढ़ शराब निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर 20 शराब भट्टियां और 2 हजार लीटर वॉश को नष्ट कराया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान अवैध तरीके से हथकढ़ शराब निर्माण करने वाला एक भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर एएसपी मनोज शर्मा व सीओ शहर मुनेश मीणा के निर्देशन में सदर थाना पुलिस ने यहां ग्राम आदर्श नगर में अवैध हथकढ़ शराब तैयार करने वाले लोगों के खिलाफ औचक दबिश दी। पुलिस ने इलाके में छानबीन कर दो हजार लीटर वाश नष्ट कराई, जो शराब निर्माण में काम आती है। साथ ही यहां इलाके में संचालि अवैध हथकढ़ शराब की 20 भट्टियों को नष्ट कराया गया। आरोपितों ने घरों में नलों की बकायदा छोटे टैंकनुमान बना रखा थे, जिसमें पाइप लाइन डाल रखी थी। जिससे हथकढ़ शराब नजर नहीं आए।
पचगांव पुलिस चौकी के पास, फिर नहीं आई नजर

ग्राम आदर्श नगर सैंपऊ रोड स्थित पचगांव पुलिस के पास है। कुछ दूरी पर ग्राम पंचायत पचगांव है। इसी इलाके में यहां अवैध हथकढ़ शराब निर्माण का काफी समय से कारोबार हो रहा है। हथकढ़ (कच्ची शराब) लम्बे अर्से से यहां पर तैयार हो रही है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई कभी-कभार दिखाई पड़ती है। आदर्श नगर कच्ची हथकढ़ शराब के कुख्यात है। वहीं, पुलिस कार्रवाई में एक भी आरोपित हाथ नहीं लगा। दबिश की भनक लगने से पहले ही आरोपित भाग निकले।

Hindi News / Dholpur / 20 भट्टिया, 2 हजार वॉश कराई नष्ट, आरोपित एक भी हाथ नहीं लगा

ट्रेंडिंग वीडियो