scriptACB Action: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, काली माता मंदिर पर 4 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल पकड़ा | ACB Action in Dholpur Head constable arrested taking bribe | Patrika News
धौलपुर

ACB Action: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, काली माता मंदिर पर 4 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ सैंपऊ थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी को पकड़ा है। रिश्वत राशि मारपीट मामले में परिवादी को राहत देने की एवज में मांगी थी।

धौलपुरApr 03, 2025 / 07:10 pm

Kamlesh Sharma

ACB Action in Dholpur
धौलपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ सैंपऊ थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी को पकड़ा है। रिश्वत राशि मारपीट मामले में परिवादी को राहत देने की एवज में मांगी थी। आरोपित हेड कांस्टेबल ड्यूटी मेला में बताई जा रही है।
हेड कांस्टेबल ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी ने टीम ने हेड कांस्टेबल को शहर में काली माता मंदिर पर से गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपित को कलक्टे्रट कार्यालय पीछे स्थित चौकी पर ले गई। गौरतलब रहे कि एसीबी की कुछ दिन में यह दूसरी कार्रवाई है। गत माह एसीबी टीम ने समाज कल्याण विभाग के दो कार्मिकों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने बताया कि हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी ने मारपीट के एक मामले में परिवादी और उसके परिजनों को राहत देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने बाद में एसीबी शिकायत की। जिस पर एसीबी सीओ सुरेन्द्र सिंह ने प्रकरण का सत्यापन कराया, जिसमें मामला सही पाया गया।
यह भी पढ़ें

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े 2 कांस्टेबल, केस हटाने के नाम पर ले रहे थे 30 हजार रुपए

आरोपित हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी की ड्यूटी राजाखेड़ा इलाके में माता मंदिर पर थी। वह मेले से बसेड़ी सरकारी कार्य से गया हुआ था, जहां से लौटने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादी को अपने घर के पास काली माता मंदिर पर बुला लिया।
यहां पर उसने रिश्वत राशि 4 हजार रुपए ले लिया। इशारा मिलते ही एसीबी टीम मौके पर पहुंची और उसे रंगे हाथ धरदबोचा। आरोपित को एसीबी चौकी ले गई, जहां पर पूछताछ जारी है।

Hindi News / Dholpur / ACB Action: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, काली माता मंदिर पर 4 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो