जानकारी के अनुसार शर्मा डीईओ ऑफिस में आरटीई का कार्य देख रहे हैं। जिसमें अनियमितता मिलने पर उन्हें तत्काल आरटीई चार्ज से हटाने को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आदेशित किया। बताया जा रहा है कि १७ मार्च की शाम ५.३० बजे डीईओ (मुख्यालय) माध्यमिक सुक्खो देवी रावत ने आरटीई के चार्ज हस्तानांतरण को लेकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शर्मा से वार्ता की। आरोप है कि उन्होंने आदेश न मानते उनके साथ कथित दुव्र्यवहार किया। डीईओ ने जिला कलक्टर को घटनाक्रम से अवगत कराया। जिस पर जिला कलक्टर ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को मामले की जानकारी दी। जिस पर उन्हें तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए गए। सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर को एक गुमनाम शिकायत मिली थी। जिस पर उन्होंने आरटीई से संबंधित विद्यालय की जांच कराई जो बंद मिला। इसके बाद पुलिस विभाग से भी विद्यालय की जांच करवाई लेकिन उसमें भी स्कूल बंद पाया गया।