scriptधौलपुर खंड को मिला रेकॉर्ड 2.50 करोड़ का राजस्व | Dholpur section got record revenue of 2.50 crores | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर खंड को मिला रेकॉर्ड 2.50 करोड़ का राजस्व

घाटे में चल रहे जयपुर डिस्कॉम को राष्ट्रीय लोक अदालत मे आपसी समझौते से बड़ा राजस्व मिला है। डिस्कॉम के राजस्व वसूली अभियान में ये राशि डिस्कॉम कार्मिकों को राहत से कम नहीं है। जिले के धौलपुर खण्ड मे अबतक की रेकार्ड तोड़ 2.50 करोड़ राजस्व वसूली लोक अदालत मे समझौते के तहत जमा हुई है।

धौलपुरMar 12, 2025 / 05:55 pm

Naresh

धौलपुर खंड को मिला रेकॉर्ड 2.50 करोड़ का राजस्व Dholpur section got record revenue of 2.50 crores
– वित्तीय वर्ष में अभी भी 15 करोड़ की जरूरत

– राष्ट्रीय लोक अदालत

धौलपुर. घाटे में चल रहे जयपुर डिस्कॉम को राष्ट्रीय लोक अदालत मे आपसी समझौते से बड़ा राजस्व मिला है। डिस्कॉम के राजस्व वसूली अभियान में ये राशि डिस्कॉम कार्मिकों को राहत से कम नहीं है। जिले के धौलपुर खण्ड मे अबतक की रेकार्ड तोड़ 2.50 करोड़ राजस्व वसूली लोक अदालत मे समझौते के तहत जमा हुई है। डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि इस बार लोक अदालत मे पुराने डीसी पीडीसी मामलों के निपटारे के लिए खास रणनीति अपनाई गई। न्यायालय से समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों के नोटिस बकायेदारों को जारी कराए गए जिनमें उपभोक्ता बिल संशोधन कर समझौता चाहते थे। जो मामले छूट योग्य थे उनको चिन्हित कर फीडर इंचार्ज के माध्यम से बकायेदारों को नोटिस बांटे गए। लोक अदालत के माध्यम से डीसी पीडीसी बिलों के निपटारे के लिए जेईएन स्तर पर कैम्प भी लगवाए गए। जिससे ज्यादा से ज्यादा बकायेदारों को लोक अदालत में लाया जा सके व पुराने लंबित मामलों का निपटारा कराया जा सके। धौलपुर खण्ड के धौलपुर शहर, धौलपुर ग्रामीण व राजाखेडा उपखण्ड मे पुराने कटे हुए उपभोक्ताओं से अबतक की रेकार्ड राशि जमा हुई है। धौलपुर खण्ड के धौलपुर शहर मे 460 बकायेदारों से 60 लाख रुपए, धौलपुर ग्रामीण मे 817 बकायेदारों से 1 करोड़ 40 लाख रुपए व राजाखेडा उपखण्ड में 317 बकायेदारों से 68 करोड़ की राजस्व वसूली लोक अदालत के माध्यम से समझौता राशि के रूप में जमा की गई है। एक्सईएन शर्मा ने बताया कि अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट परिसर मे अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। वहीं समझोता राशि मौके पर ही जमा कराने के लिए कैश काउन्टर की व्यवस्था की गई।
अभी भी करोड़ों रुपए का बिल बकाया

अभी भी धौलपुर खण्ड में वित्तीय वर्ष 2024-25 मे 100: राजस्व वसूली के लिए 15 करोड़ रुपए की जरूरत है। जिसमें धौलपुर शहर से 9.70 करोड़ ए धौलपुर ग्रामीण 3 करोड़ व राजाखेडा उपखण्ड से 2.50 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली लंबित है। धौलपुर खण्ड के धौलपुर शहर मे 4710 बकायेदारों पर 6.40 करोड़, धौलपुर ग्रामीण मे 8465 बकायेदारों पर 23.70 करोड़ व राजाखेड़ा उपखण्ड़ में 7100 बकायेदारों पर 23.75 करोड़ रुपए पुराने कटे हुए उपभोक्ताओं पर अभी भी बक़ाया है।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर खंड को मिला रेकॉर्ड 2.50 करोड़ का राजस्व

ट्रेंडिंग वीडियो