scriptबड़ी बहन के ससुराल में आई 9 साल की नाबालिग से दरिंदगी, गैस सिलेंडर भरवाने साथ ले गया था आरोपी | 9 year old minor raped in Dholpur, case registered | Patrika News
धौलपुर

बड़ी बहन के ससुराल में आई 9 साल की नाबालिग से दरिंदगी, गैस सिलेंडर भरवाने साथ ले गया था आरोपी

Dholpur Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में 9 साल की बालिका के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

धौलपुरMar 13, 2025 / 10:14 am

Anil Prajapat

Rape Case
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में 9 साल की बालिका के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक बालिका को सुनसान स्थान पर बदहवास हालात में छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 9 साल की नाबालिग बालिका सैंपऊ थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है। वह हाल ही में अपनी बड़ी बहन की ससुराल आंगई थाना क्षेत्र के एक गांव में आई हुई थी। 11 मार्च शाम को बालिका को उसका पड़ोसी युवक यह कह कर बाइक पर ले गया कि गैस सिलेंडर पकडक़र लाना है।
परिजनों ने उसे युवक के साथ भेज दिया, लेकिन रास्ते में युवक की नीयत खराब हो गई। उसने सुनसान स्थान पर बालिका के साथ दुष्कर्म किया और उसे बदहवास हालत में छोडक़र मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि नाबालिग को लेकर उसकी बड़ी बहन एवं परिजन पुलिस थाने आए और पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देख आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। नाबालिग बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है। फोरेंसिस टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

घटना के बाद आरोपी फरार

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी युवक ने नाबालिग बालिका के साथ दरिंदगी करने के बाद पीड़िता को घर छोड़ गया।
यह भी पढ़ें

घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता, स्टेटस-डीपी पर हॉट-सेक्सी जैसे कमेंट करता, कॉलेज छात्राओं ने बताई तत्कालीन प्रिंसिपल की करतूत

घर पर कुछ नहीं बताने के लिए धमकाया

आरोपी ने नाबालिग बालिका को घर पर कुछ नहीं बताने के लिए धमका दिया और पीड़िता की बड़ी बहन को बाइक से गिरने की बात कहकर बरगलाने की कोशिश की। पीड़िता ने बड़ी बहन को सच्चाई बताई। इसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन ने आंगई थाने में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Hindi News / Dholpur / बड़ी बहन के ससुराल में आई 9 साल की नाबालिग से दरिंदगी, गैस सिलेंडर भरवाने साथ ले गया था आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो