scriptआखिर तेरह साल बाद मिला धौलपुर को जिला खेल अधिकारी | Finally after thirteen years Dholpur got district sports officer | Patrika News
धौलपुर

आखिर तेरह साल बाद मिला धौलपुर को जिला खेल अधिकारी

राजस्थान पत्रिका ने जिला खेल अधिकारी नहीं होने के कारण होनहार खिलाडिय़ों पर पडऩे वाले प्रभाव को लेकर गत 28 मार्च को ‘सरकार नहीं भगवान भरोसो खेल खिलाडिय़ों का भविष्य’ शीर्षक से खबर का प्रकाश किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने धौलपुर जिला को अशोक कुमार के रूप में जिला खेल अधिकारी दिया। अशोक कुमार पूर्व में भी जिला खेल अधिकारी रहे चुके हैं।

धौलपुरApr 04, 2025 / 05:34 pm

Naresh

आखिर तेरह साल बाद मिला धौलपुर को जिला खेल अधिकारी Finally after thirteen years Dholpur got district sports officer
– अशोक कुमार ने संभाला पदभार, पहले भी कर चुके हैं धौलपुर में काम

– पत्रिका की प्रकाशित खबर का हुआ असर

धौलपुर. पिछले तेरह सालों से रिक्त जिला खेल अधिकारी का पद अशोक कुमार के पदभार ग्रहण करते ही पूर्ण हो गया। जिससे अब उम्मीद जताई जा रही है शहर सहित जिले भर खेल की गतिविधियां सुचारू रूप से चलेंगी और खेल सहित खिलाडिय़ों का विकास भी होगा।
राजस्थान पत्रिका ने जिला खेल अधिकारी नहीं होने के कारण होनहार खिलाडिय़ों पर पडऩे वाले प्रभाव को लेकर गत 28 मार्च को ‘सरकार नहीं भगवान भरोसो खेल खिलाडिय़ों का भविष्य’ शीर्षक से खबर का प्रकाश किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने धौलपुर जिला को अशोक कुमार के रूप में जिला खेल अधिकारी दिया। अशोक कुमार पूर्व में भी जिला खेल अधिकारी रहे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद शर्मा ने खेल संघों के पदाधिकारी और अल्पकालीन खेल प्रशिक्षकों से वार्ता करते हुए कहा कि हम सब मिलकर धौलपुर में खेल गतिविधियों को सुचारू ढंग से संचालन में सहयोग करेंगे। धौलपुर जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने एवं राज्य सरकार से जो भी सुविधा और संसाधन उनको मिल सकते हैं दिलवाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमृतलाल रामेश्वर, जिला खो खो संघ के सचिव अनिल मिश्रा, जिला फुटबाल संघ के सचिव संदीप राणा, हैंडबॉल प्रशिक्षक अंशुल राणा, तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल कंसाना, हॉकी प्रशिक्षक नमन कुमार, बैडमिंटन संघ के सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन एवं इरशाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Hindi News / Dholpur / आखिर तेरह साल बाद मिला धौलपुर को जिला खेल अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो