scriptग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रेल से | Free summer cricket training camp from April 20 | Patrika News
धौलपुर

ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रेल से

जिला क्रिकेट संघ धौलपुर के तत्वावधान में 15 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर इंदिरा गांधी स्टेडियम (बड़ी फील्ड) धौलपुर पर 20 अप्रेल से 5 मई तक आयोजित किया जाएगा।

धौलपुरApr 15, 2025 / 07:04 pm

Naresh

ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रेल से Free summer cricket training camp from April 20
धौलपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ धौलपुर के तत्वावधान में 15 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर इंदिरा गांधी स्टेडियम (बड़ी फील्ड) धौलपुर पर 20 अप्रेल से 5 मई तक आयोजित किया जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर 14 वर्ष की आयु से लेकर 23 वर्ष की आयु तक महिला व पुरुष दोनों वर्गों में लगाया जा रहा है। शिविर के दौरान जिला क्रिकेट संघ की ओर से समस्त सुविधा खिलाडिय़ों को नि:शुल्क दी जाएगी। शिविर के दौरान गेंदबाजी बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण के गुण सिखाए जाएंगे। साथ ही फिटनेस के लिए रनिंग एवं योगाभ्यास आदि करवाए जाएंगे। शिविर के दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त कोच खिलाडिय़ों को विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई कोच सुमेंद्र तिवारी, दुष्यंत त्यागी, सुरजीत सिंह और संजीव कुमार खिलाडिय़ों को शिविर में प्रशिक्षण देंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रेल से

ट्रेंडिंग वीडियो