script15 जनवरी तक कराएं पेंशन सत्यापन, नहीं तो रुकेगी राशि | Get your pension verified by 15th January, otherwise the amount will be stopped | Patrika News
धौलपुर

15 जनवरी तक कराएं पेंशन सत्यापन, नहीं तो रुकेगी राशि

समाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क-बॉयोमैट्रिक के माध्यम सेए एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से एवं संबधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी इत्यादि के माध्यम से करा सकते हैं।

धौलपुरJan 09, 2025 / 06:07 pm

Naresh

ops

ops

धौलपुर. समाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत सम्मिलित राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंषन योजनाए राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्वजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्वावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत जिले के कुल 41 हजार 884 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है। जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक बाड़ी में 8 हजार 779, ब्लॉक बसेड़ी में 5 हजार 292, ब्लॉक धौलपुर में 9 हजार 399, ब्लॉक राजाखेड़ा में 7 हजार 338, ब्लॉक सरमथुरा में 4 हजार 187 एवं ब्लॉक सैंपऊ में 7 हजार 370 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि समाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क-बॉयोमैट्रिक के माध्यम सेए एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से एवं संबधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी इत्यादि के माध्यम से करा सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / 15 जनवरी तक कराएं पेंशन सत्यापन, नहीं तो रुकेगी राशि

ट्रेंडिंग वीडियो