scriptदुकान में सेंधमारी कर परचून सामान व नकदी की चोरी | Grocery items and cash stolen after breaking into shop | Patrika News
धौलपुर

दुकान में सेंधमारी कर परचून सामान व नकदी की चोरी

कोतवाली थाना अंतर्गत पहाड़ वाले बाबा स्थित एक परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात जनों ने दुकान के पीछे की तरफ से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान से अज्ञात जने 20 से 25 हजार का सामान और नकदी चोरी कर ले गए।

धौलपुरMar 20, 2025 / 07:30 pm

Naresh

दुकान में सेंधमारी कर परचून सामान व नकदी की चोरी Grocery items and cash stolen after breaking into shop
धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत पहाड़ वाले बाबा स्थित एक परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात जनों ने दुकान के पीछे की तरफ से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान से अज्ञात जने 20 से 25 हजार का सामान और नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए।
पुलिस ने बताया कि बड़ा पीर अफगान गली निवासी पप्पी खान पुत्र कल्लू खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि रात को चोरों ने उसकी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार ने बताया वह गुरुवार सुबह 8 बजे दुकान पहुंचा तो वह देखकर दंग गया। दुकान में से सामान चोरी था। अज्ञात जने दुकान में पीछे की तरफ से सेंधमारी कर घुसे और परचून का सामान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट व अन्य सामान चोरी कर ले गए। साथ ही 20 से 25 हजार रुपए भी पार कर लिए।

Hindi News / Dholpur / दुकान में सेंधमारी कर परचून सामान व नकदी की चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो