सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने सामूहिक बलात्कार का अभियोग पंजीबद्ध कराया है। रिपोर्ट में आरोप है कि गांव के तीन युवक 23 जनवरी को उसकी 16 साल की पुत्री को अपने साथ टेंपो में बिठाकर धौलपुर ले गए थे। आरोपियों ने एक मकान में ले जाकर बारी-बारी से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुत्री घर पहुंची लेकिन लोक लाज के भय की वजह से उसने परिजनों को नहीं बताया। बेटी की मनोदशा देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने बेटी से पूछा तो सामूहिक हैवानियत की घटना की सामने आई। जिस पर पिता बेटी को साथ लेकर मनिया थाने में नामजद तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। सीओ शर्मा ने बताया आरोपियों को मुकदमा में नामजद कर लिया है। पीडि़ता का बोर्ड ने मेडिकल कराया है। पुलिस ने पीडि़ता के पर्चा बयान लिए हैं। उधर, घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।