टर्न लेते समय हादसे की आशंका शहर के व्यस्त चौराहे में शुमार गुलाब से सर्विस लेने जरा आगे बढऩे पर पेट्रोल पंप की तरफ टर्न लेते समय यहां पर फ्लाईओवर के नीचे इन दिनों डग्गेमार वैन, ऑटो, टैम्पो और निजी वाहन चालक अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे यहां टर्न ले रहे वाहन के लिए जरा सी जगह बच रही है। इससे यहां पर हादसे की आशंका बनी हुई है। यहां ट्रेफिक प्वाइंट के पीछे पार्क निर्माण का कार्य होने से अब डग्गेमार वैन यहां टर्न वाले स्थान पर खड़े हो रही हैं।
पुलिस कर सकती है वाहनों को जब्त यातायात पुलिस कर्मी सर्विस लेन पर खड़े वाहनों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व टीआई के दौरान यहां डग्गेमारों ने अड्डा बना रखा था लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं थी। ट्रेफिक पुलिस ने इस तरफ देखना ही बंद कर दिया था। आम वाहन चालकों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने से चौराहे पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े हो रहे हैं। यह इलाका कोतवाली पुलिस के अंतर्गत आता है लेकिन वह भी इन पर कार्रवाई करने से बचती है। हनुमान जयंती के समय यहां पर अव्यवस्था होने पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा ने ट्रेफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर दो दिन यह डग्गेमार वाहन इधर-उधर हो गए। अब फिर से खड़े होने लगे हैं।
सर्विस लेन से हुई थी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शहर में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर एनएचएआई और नगर परिषद दस्ते ने करीब एक माह पहले अचानक गुलाब बाग चौराहे से राजाखेड़ा बाइपास तक सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। यहां पर दुकानदारों की ओर से नालों पर किए कब्जे हटाए गए थे। लेकिन ग्वालियर की तरफ सर्विस लेन पर हो रहे कब्जों के खिलाफ एनएचएआई के ध्यान नहीं देने से वाहन चालक परेशान हैं।
– चौराहे से आगे की तरफ टर्न लेने की जगह पर वाहन खड़े हो रहे हैं तो उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सर्विस लेन पर खड़े वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस कार्रवाई करने में सक्षम है। इसको लेकर एसडीएम धौलपुर को भी अवगत कराया है।
– आशुतोष चारण, ट्रेफिक इंचार्ज धौलपुर शहर