छात्रावास में मूर्ति का किया अनावरण ओडेला रोड स्थित राजपूत छात्रावास में केन्द्रीय मंत्री शेखावत, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तोमर, पूर्व मंत्री खाचरियावास, पूर्व विधायक गुढा समेत अन्य अतिथियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही।
गुढा ने पुलिस अधीक्षक पर की टिप्पणी सभा में पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने पूर्व विधायक मलिंगा के साथ हाल में हुए व्यवहार को लेकर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने मंच से अपने भाषण में पुलिस अधीक्षक पर अर्मादित भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत तीन दफा, वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी है लेकिन भजनलाल शर्मा तो अभी सीएम बने हैं। कहा कि क्षत्रिय समाज इस तरह का अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।
पूर्व विधायक बोले- सुप्रीम कोर्ट की पालना वहीं, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस गोली मारकर फर्जी मुठभेड़ कर रही है। कहा कि लोग अन्याय सहन नहीं करे। अगर गलत किया तो कोई नहीं बचा सकता। लेकिन अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था, जिसकी पालना करना उनका धर्म था।
सभा में एक-दूसरे पर किया कटाक्ष सभा के दौरान नेताओं ने एक-दूसरे कटाक्ष भी किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गिर्राज सिंह का टिकट काटने का पाप कसने किया। भाजपा ने उनका साथ दिया और चुनाव लड़वाया। इसके जवाब में पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा कि भाजपा के आने के बाद पार्टी उनके साथ क्या किया।