scriptदो भाई सामान लेने बाजार गए, वापस उनकी लाशें आई, त्योहार से पहले परिवार में मातम | Two brothers went to the market to buy goods, when they returned they found dead bodies instead of goods | Patrika News
धौलपुर

दो भाई सामान लेने बाजार गए, वापस उनकी लाशें आई, त्योहार से पहले परिवार में मातम

खरीदारी करने निकले भाई, मौत की आगोश में समा गए। घर पहुँची अर्थियां।

धौलपुरMar 31, 2025 / 01:01 pm

rajesh dixit

मेरठ की खबर, पति-पत्नी, सिपाही की पत्नी ने किया पोस्ट, मेरठ एसएसपी, हेड कांस्टेबल ने मांगी छुट्टी, यूपी लेटेस्ट न्यूज, meerut news, husband-wife, constable news, meerut ssp, head constable demand leave
जयपुर। धौलपुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महाराजपुरा चौराहे पर रविवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। आज गणगौर के त्योहार से पहले परिवार में मातम पसरा है।

संबंधित खबरें

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बरेलपुरा गांव निवासी मोहन प्रकाश और ओमकार के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई घरेलू सामान की खरीदारी के लिए धौलपुर शहर जा रहे थे। जैसे ही वे महाराजपुरा गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा और परिजनों को आवश्यक कानूनी सहायता दी जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर भारी वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

Hindi News / Dholpur / दो भाई सामान लेने बाजार गए, वापस उनकी लाशें आई, त्योहार से पहले परिवार में मातम

ट्रेंडिंग वीडियो