मौके पर सैंपऊ पुलिस ने महिला के पर्चा बयान लिए। विवाहिता की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के तीन बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 23 वर्षीय महिला लक्ष्मी की अपने पति रघुवीर से अनबन चल रही थी। गृह क्लेश के चलते उसके सास-ससुर ने भी भोजन नहीं किया।
जब उसका पति टेंपो चलाकर वापस घर लौटा तो घर पर ग्रह क्लेश को देख कहासुनी हो गई। जिससे आहत होकर विवाहिता ने कमरे के अंदर डीजल डालकर अचानक आग लगा ली। थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में पुलिस की ओर से महिला के बयान कराए हैं।
महिला के पति रघुवीर सिंह ने बताया- मैं ऑटो चलाता हूं। मेरी पत्नी लक्ष्मी ने बाजार से सब्जी मंगाई थी, लेकिन मुझे सब्जी खरीदना याद नहीं रहा। महिला ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि घर की अनबन के चलते ही उसने डीजल छिड़क कर आग लगा ली। सोमवार सुबह से ही दोनों पक्षों के लोग पुलिस थाने पर एकजुट होकर वार्ता करते रहे। लेकिन शाम तक उन्होंने किसी भी प्रकार की पुलिस में तहरीर नहीं दी।