लापरवाही: वेयर हाउस में पांच साल से सड़ रहा है सैकड़ों क्विंटल गेहूं, चना व मसूर
राशन दुकानों में खपाया जा रहा है घटिया चावल, विधायक ने सरकार पर साधा निशानाडिंडौरी. सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते सैंकड़ों क्विंटल अनाज खराब हो रहा है। जिले की तीन ओपन कैप में करीब तीन साल से खुले आसमान के नीचे भण्डारित 11677 क्विंटल धान सडकऱ पूरी तरह से खराब हो गई। वहीं निगवानी […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F01%2FDin010.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
राशन दुकानों में खपाया जा रहा है घटिया चावल, विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
डिंडौरी. सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते सैंकड़ों क्विंटल अनाज खराब हो रहा है। जिले की तीन ओपन कैप में करीब तीन साल से खुले आसमान के नीचे भण्डारित 11677 क्विंटल धान सडकऱ पूरी तरह से खराब हो गई। वहीं निगवानी स्थित वेयरहाउस के गोदाम क्रमांक 16 में करीब 548 क्विंटल गेंहू, चना एवं मसूर सडकऱ बर्बाद हो चुका है। नागरिक आपूर्ति निगम, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कारपोरेशन एवं खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान बने हैं। जानकारी के अनुसार अमरपुर विकासखंड के चांदपुर गांव में स्थित ओपेन कैप में जहां वर्ष 2022 -23 में सैंकड़ों क्विंटल धान का भंडारण किया गया था। ओपन कैप प्रबंधन के द्वारा धान की सुरक्षा के लिए जरुरी इंतजाम नहीं किया गया, जिसके कारण 8785 क्विंटल धान खराब हो गई। धान पूरी तरह से काली पड़ चुकी है और उसमें कीड़े लग चुके हैं। चांदपुर के साथ ही निगवानी एवं धमनगांव ओपेन कैप मिलाकर जिले में 11677 क्विंटल धान की बर्बादी हुई है। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन विभाग के जिला प्रबंधक होती लाल मरावी ने बताया कि ओपेन कैप संचालक की लापरवाही के चलते धान खराब हुई है। इसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारीयों को दी है लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सैकड़ों क्विंटल चावल हुआ खराब
निगवानी वेयरहाउस के ही गोदाम क्रमांक 14 में सैंकड़ों क्विंटल खराब चावल रखा हुआ है, जिसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत सरकारी राशन दुकानों के जरिए गरीबों को वितरित किया जा रहा है। राशन दुकानों में गरीबों को इल्ली व फफूंद लगा हुआ चावल बांटा जा रहा है। डिंडौरी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने सरकारी राशन दुकानों से गरीबों को दिए जा रहे घटिया चावल मामले में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी नेता पंकज तेकाम ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रखरखाव में लापरवाही से अनाज हो रहा खराब
जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर निगवानी वेयरहाउस में गोदाम क्रमांक 16 में कोरोनाकाल के दौरान करीब 550 क्विंटल गेंहू, चना एवं मसूर का भंडारण किया गया था, जो रखरखाव में लापरवाही के चलते सडकऱ खराब हो गया है। नाकामियों को छिपाने के लिए गोदाम में तैनात कर्मचारियों ने गोदाम क्रमांक 16 में ताला लगा दिया है। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कारपोरेशन विभाग के जिला प्रबंधक होतीलाल मरावी ने बताया की समय पर उठाव नहीं हो पाने की वजह से करीब 550 क्विंटल गेंहू, चना व मसूर बर्बाद हो गया हैं। वेयरहाउस में भंडारित अनाज के रखरखाव की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कारपोरेशन विभाग की होती है।
Hindi News / Dindori / लापरवाही: वेयर हाउस में पांच साल से सड़ रहा है सैकड़ों क्विंटल गेहूं, चना व मसूर