घाटों में रहे समुचित व्यवस्था, आने वाले श्रद्धालुओं को न हो परेशानी
नर्मदा उत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजाडिंडौरी. कलेक्टर नेहा मारव्या ने आगामी नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, घाटों पर साफ सफाई, डस्टबिन व्यवस्था, भंडारा, लाइट, यातायात प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। […]
नर्मदा उत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
डिंडौरी. कलेक्टर नेहा मारव्या ने आगामी नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, घाटों पर साफ सफाई, डस्टबिन व्यवस्था, भंडारा, लाइट, यातायात प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नर्मदा घाटों की व्यवस्था के लिए सभी विभाग प्रमुख को विभागीय अमले के साथ दायित्व दिए गए है, जिसमें वनमण्डलाधिकारी सामान्य को जोगी टिकरिया घाट, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को इमलीकुटी घाट, एसडीएम राजस्व को अम्बेडकर घाट, सीएमएचओ को विद्युत मण्डल विभाग के पीछे रहली मोहल्ला घाट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विभाग को शंकर घाट, उप संचालक कृषि को पुल के पास वाले घाट एवं जिला परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन को डेम घाट के लिए व्यवस्था करने कार्य सौंपे गए है। सभी विभाग नर्मदा घाटों में आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। कलेक्टर ने व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते है कि जिले के सभी नर्मदा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पटवारी, कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक, होमगार्ड के जवान पुलिस का सहयोग करेंगे, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, पार्षद रजनीश राय, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक, एसडीओपी डिंडौरी केके त्रिपाठी, जिला सेनानी होमगार्ड ललित उद्दे, सीएमओ अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Dindori / घाटों में रहे समुचित व्यवस्था, आने वाले श्रद्धालुओं को न हो परेशानी