पहली प्राथमिकता सरकारी स्कूल के छात्र
लोक शिक्षण संचालनालय ने सीएम राइज स्कूलों में वर्ष 2025-26 के सत्र में प्रवेश के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में सिर्फ उन्हीं बच्चों को एडमिशन मिलेगा, जो या तो एक किलोमीटर की दूरी में रहते हों या फिर पढ़ते हों। इसके बाद 2 किमी और फिर 3 किमी की दूरी वाले छात्रों को सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश में पहले सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद भी सीट खाली रहती है तो फिर निजी स्कूलों के बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा।
अभिभावकों में नए निर्देशों से मायूसी
आमतौर पर निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक हर संभव प्रयास करते हैं। वहीं शासकीय विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिलाने से अभिभावक कतराते हैं। इसके बाद भी सीएम राइज स्कूल में दर्जनों अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने फॉर्म लेने के बाद प्रवेश के इंतजार में हैं। अभिभावकों में शासन की नई गाइड लाइन को लेकर नाराजगी देखने मिल रही है।
रिक्त सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
जिले कि सीएम राइज स्कूल में कक्षा केजी-1 से कक्षा 11वीं तक हिन्दी माध्यम में उपलब्ध रिक्त सीटों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सीट रिक्त होने पर शासन के निर्देश अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने कि अंतिम तिथि 30 अप्रेल नियत की गई है।