पानी टंकी तक नहीं पहुंच रहा पानी
बताया जा रहा है कि बाजार क्षेत्र की पानी की मुख्य टंकी में बोरवेल की दूरी अधिक होने के कारण पहले एक भूमिगत टैंक (अंडरग्राउंड टैंक) में पानी स्टोर किया जाता है, फिर दूसरी मोटर की सहायता से उसे ऊपर स्थित टंकी में भेजा जाता है। कुछ दिनों से दूसरी मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने से पानी ऊपर की टंकी तक पहुंच ही नहीं पा रहा है।
लीकेज वाला स्टोरेज टैंक बना मुसीबत
भूमिगत स्टोरेज टैंक में भी लीकेज की समस्या सामने आई है। थोड़ा बहुत पानी स्टोर हो पाता है, वह भी कुछ घंटों में बहकर खत्म हो जाता है। स्थिति यह हो गई है कि अब लोगों को दूर-दराज के हैंडपंपों और कुंओ का सहारा लेना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत लोगों को परेशान कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देने में व्यस्त हैं। हर तरफ सिर्फ समस्या ही है। पाइप टूटी पड़ी है, मोटर बंद है, टंकी लीक है और विभागीय जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।