scriptछत्तीसगढ़ के जंगली हाथी अब इस जिले में फैला रहे, दो घरों को पहुंचाया नुकसान | Patrika News
डिंडोरी

छत्तीसगढ़ के जंगली हाथी अब इस जिले में फैला रहे, दो घरों को पहुंचाया नुकसान

हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने बनाई गई दो टीमेंडिंडौरी. वन परिक्षेत्र के बसनिया गांव के पास जंगल में अनूपपुर से आए चार हाथियों के दल के आने के बाद ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। बुधवार को हाथियों ने बरवारा गांव में राय सिंह और खाल्हे भवरखंडी गांव में राजकुमारी के मकान […]

डिंडोरीJul 04, 2025 / 02:37 pm

Prateek Kohre

हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने बनाई गई दो टीमें
डिंडौरी. वन परिक्षेत्र के बसनिया गांव के पास जंगल में अनूपपुर से आए चार हाथियों के दल के आने के बाद ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। बुधवार को हाथियों ने बरवारा गांव में राय सिंह और खाल्हे भवरखंडी गांव में राजकुमारी के मकान को नुकसान पहुंचाया। वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर सुदीप मिश्रा ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा हाथी मित्र दल और रैपिड रिस्पांस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सूचना मिलते ही रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने ग्रामीणों को कच्चे मकान खाली करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। गुरुवार की सुबह हाथियों को जुहिला नदी के किनारे देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि हाथियों का दल जल्द ही अनूपपुर की ओर लौट सकता है। वन विभाग ने क्षतिग्रस्त मकान के मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Hindi News / Dindori / छत्तीसगढ़ के जंगली हाथी अब इस जिले में फैला रहे, दो घरों को पहुंचाया नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो