scriptDungarpur Crime : लुटेरी दुल्हन सारे जेवरात लेकर हुई फुर्र, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दलाल गिरफ्तार | Dungarpur Crime Looteri Dulhan All Jewellery Ran Away Sagwara Police got a big Success 2 Brokers Arrested | Patrika News
डूंगरपुर

Dungarpur Crime : लुटेरी दुल्हन सारे जेवरात लेकर हुई फुर्र, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दलाल गिरफ्तार

Dungarpur Crime : डूंगरपुर के सागवाड़ा को बड़ी सफलता मिली। सारे जेवरात लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन के गैंग के 2 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पूरी कहानी का खुलासा हो जाएगा।

डूंगरपुरJul 02, 2025 / 01:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Dungarpur Crime Looteri Dulhan All Jewellery Ran Away Sagwara Police got a big Success 2 Brokers Arrested

सागवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन से विवाह कराने वाले दलाल। पत्रिका फोटो

Dungarpur Crime : डूंगरपुर के सागवाड़ा को बड़ी सफलता मिली। सारे जेवरात लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन के गैंग के 2 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पूरी कहानी का खुलासा हो जाएगा। पुलिस निरीक्षक मदनलाल खटीक के अनुसार कोकापुर के एक व्यक्ति वासुदेव पाटीदार ने 14 जनवरी, 2025 को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसकी शादी की उम्र हो चुकी थी फिर भी शादी नहीं हो रही थी। इस बात की जानकारी पर कोकापुर के ही प्रकाश पुत्र मोगजी नाई आया और शादी करवाने की बात कही। शादी के एवज में चार लाख रुपए देने को कहा।

घर से शादी सारे जेवरात लेकर भाग गई दुल्हन

मदनलाल खटीक के अनुसार प्रकाश नाई ने वडोदरा गुजरात निवासी सीमा पुत्री जगदीश प्रजापति से गांव कोकापुर बैठे 23 फरवरी, 2024 को शादी करवाई। शादी के बाद वासुदेव पाटीदार ने दो लाख रुपए बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा के राखो निवासी कल्पना पत्नी मांगीलाल के खाते में डलवाए और दो लाख रुपए प्रकाश नाई के कहने पर कल्पना के हाथ में दिए। साथ ही विवाह के समय सीमा को एक सोने की नथ, चांदी की पायजेब, सोने का मंगलसूत्र भी दिया था। शादी के दो-तीन दिन बाद ही सीमा वडोदरा अपने पीहर गई। सीमा 16 दिन वडोदरा में रहकर वापस आई और अन्य लोगों से मिलकर एक षडयंत्र रचा। सीमा 26 मार्च, 2024 को घर से शादी के समय दिए हुए सारे जेवरात लेकर भाग गई।

सूचना के बाद एसपी अलर्ट, शीघ्र गिरफ्तारी के दिए निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम एएसआई शंकर लाल, भूपेन्द्र सिंह, विपीन, प्रहलाद सिंह, भीमराज, दिनेश, महिला कांस्टेबल जूली की टीम का गठन किया तथा लुटेरी दुल्हन की गैंग का पता लगा कर इसमें लिप्त सभी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

भरतपुर में दर्दनाक हादसा, मौत कह कर नहीं आती! मिस्त्री ट्रोला की बदल रहा था कमानी…और ट्रक पलट गया

दो दलाल को किया गिरफ्तार

मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी गुजरात की ओर भाग गए। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर लुटेरी दुल्हन की शादी करवाने वाले राखो निवासी दलाल कल्पना (48) पत्नी मांगीलाल नाई एवं कोकापुर हाल वडोदरा गुजरात निवासी प्रकाश चन्द्र (54) पुत्र मोगजी नाई को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Dungarpur / Dungarpur Crime : लुटेरी दुल्हन सारे जेवरात लेकर हुई फुर्र, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दलाल गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो